Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग में नया मोड़, रूस को यूक्रेनी क्षेत्र देने को तैयार जेलेंस्की

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब एक नया मोड़ आ गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस के साथ सीज फायर करने के लिए तैयार हो गए है. द टेलीग्राफ ने दावा किया है कि राष्‍ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए रूस को यूक्रेनी जमीन भी देने को तैयार हो गए हैं. यह पूरी दुनिया के लिए इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर है.

जेलेंस्की जमीन छोड़ने को तैयार

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्‍ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि “मैं शांति के लिए यूक्रेनी क्षेत्र रूस को छोड़ दूंगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पहली बार कहा कि उनका देश ‘नाटो की छत्रछाया’ में यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्र को रूस के लिए छोड़ने को तैयार हैं, बशर्ते वह नाटो के संरक्षण में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नाटो की सुरक्षा में यूक्रेन अपने उस क्षेत्र को रूस के लिए अस्थायी रूप से छोड़ सकता है, जो रूस के कब्जे में है. यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने शुक्रवार रात पहली बार कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए वह रूस को अपना क्षेत्र सौंपने के लिए तैयार हैं.

रूस के सामने रखी सिर्फ एक शर्त

रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश रूस को नाटो की छत्रछाया में यूक्रेन पर रूस के कब्जे वाले क्षेत्री की जमीन को अस्थायी तौर पर छोड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा कि युद्धविराम पर सहमति बनने के बाद कीव बाद में कूटनीतिक रूप से नाटो की सहायता से उस क्षेत्र की वापसी के लिए बातचीत कर सकता है जो वर्तमान में रूसी के कंट्रोल में है. लेकिन अभी युद्ध में शांति के लिए यह जरूरी है.

इंटरव्‍यू में जेलेंस्की का ऐलान

कहा जा रहा है कि ज़ेलेंस्की ने स्काई न्यूज़ के साथ एक इंटरव्‍यू में कहा कि यदि हम युद्ध के इस भीषण चरण को रोकना चाहते हैं, तो हमें यूक्रेन के उस क्षेत्र को नाटो की छत्रछाया में देना चाहिए जो हमारे कंट्रोल में हैं. उन्होंने कहा कि हमें तेजी से ऐसा करने की जरूरत है, और फिर यूक्रेन अपने क्षेत्र के दूसरे हिस्से को कूटनीतिक तरीके से वापस पा सकता है. यह टिप्पणियां उनकी स्थिति में एक अहम बदलाव का प्रतिनिधित्व करती हैं.

ये भी पढ़ें :- India vs Australia Test: ऐसा क्या हुआ जो ऑस्ट्रेलिया के PM बने कमेंटेटर, पहुंच गए ड्रेसिंग रूम

Latest News

अक्टूबर में यूपीआई ट्रांजैक्शन में 25% वृद्धि, IMPS और फेस्टिव सीजन खर्च का रिकॉर्ड

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नए महीने की शुरुआत पर शनिवार को अक्टूबर माह के यूपीआई ट्रांजैक्शन...

More Articles Like This