अमेरिका में रनवे की बजाय रोड पर हुई प्लेन की लैंडिंग, सड़क पर बिखरा मलबा, सामने आया वीडियों

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Texas Plane Landed on Highway: अमेरिका के टेक्सास में एक विमान हादसे की खबर है. यहां एक प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे की जगह सड़क पर उतर गया, इस दौरान उसने कई कारों को टक्‍कर भी मारी. सड़क पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े हो गए, जिससे सड़क पर विमान का मलबा बिखर गया.

ज्‍यादा खराब नही हुई स्थिति

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, यह विमान हादसा बुधवार की दोपहर दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर में स्टेट हाईवे पर हुई. वहीं, मामले में विक्टोरिया पुलिस विभाग की उप पुलिस प्रमुख एलाइन मोया ने कहा कि हमें खुशी है कि स्थिति इससे ज्यादा खराब नहीं हुई. उन्‍होंने कहा कि ऐसे हादसे हम रोज देखते है लेकिन हमें खुशी है कि लोग ठीक हैं. वहीं, कुछ लोगों को चोटें आई है, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ऐसे में एक शख्स को गंभीर चोट आई है.

पांच घंटें हवा में रहा विमान

रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक ट्विन-इंजन पाइपर पीए-31 विमान था. वहीं, हादसे के वक्‍त विमान में केवल एक ही पायलट था. फिलहाल,  विक्टोरिया पुलिस विभाग और संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस दुर्घटना ग्रस्‍त विमान ने बुधवार की सुबह 9:52 पर विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटना से पहले लगभग पांच घंटे तक हवा में रहा.

यह भी पढ़ें:-इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

 

Latest News

‘ग्लोबल वर्कफोर्स के जरूरतों को नहीं कर सकते नजरअंदाज…’ H-1B वीजा मामले को लेकर एस जयशंकर का ट्रंप को संदेश

S Jaishankar on H-1B Visa: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने H-1B वीजा को लेकर बि‍ना नाम लिए ही...

More Articles Like This