Ravichandran Ashwin ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ravichandran Ashwin Announces Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है. क्रिकेटर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए गाबा टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा की है. अब अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में काफी शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना कमाल दिखा चुके हैं.

टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने की संन्यास की घोषणा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. इस टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. अश्विन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे. अश्विन का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने 3503 रन भी बनाए हैं. वनडे और टी20 में भी अश्विन का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं, अब भारत का तेज स्पिनर इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं नजर आएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने कही ये बात

संन्यास को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन ने कहा, ” तौर भारतीय क्रिकेटर इंटरनेशनल लेवल पर यह मेरा आखिरी दिन है.” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन काफी भावुक नजर आए. उनके साथ रोहत शर्मा भी बैठे थे.

मुश्किल परिस्थिति में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं अश्विन

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मैचे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3503 रन बनाए. अश्विन ने टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. वो अपने प्रदर्शन ने भारत को कई बार मुश्किल परिस्थिति से भी बाहर निकाल चुके हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ अश्विन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने 537 विकेट झटके हैं.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This