South Korea के 8 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 30 लोगों की बचाई गई जान, 100 से अधिक अग्निशामक मौके पर मौजूद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

South Korea building fire: सियोल के दक्षिण में स्थित दक्षिण कोरियाई शहर सियोंगनाम में शुक्रवार को एक आठ मंजिला ऊंची इमारत में आग लग गई, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की खबर है. इस अगलगी की घटना का एक वीडियों भी समाने आया है जिसमें एक कम से कम आठ मंजिला ऊंची इमारत काले धुएं में डूबी हुई दिखाई दे रही थी.

वहीं, इमारत के निचली मंजिलों पर आग जल रही थी. हालांकि अ‍भी तक इस हादसे में किसी के हता‍हत होने की कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई शहर सेओंगनाम में एक बड़ी व्यावसायिक इमारत में आग लगने के बाद 30 लोगों को बचाया गया या निकाला गया.

100 से अधिक अग्निशामक मौके पर मौजूद

ग्योंगगी प्रांतीय अग्निशमन विभाग के मुताबिक, इमारत में आग लगने के बाद मौके पर 100 से अधिक अग्निशामक और 40 वाहन तैनात किए गए थे. वहीं, आधिकारिक विभाग ने कहा कि इस दौरान 50 लोग संपत्ति से बाहर निकलने में कामयाब रहे, जबकि आपातकालीन कर्मियों ने अन्य 40 को बचाया. उन्‍होंने कहा कि अभी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इस आठ मंजिला इमारत के अंदर अभी भी कोई था, या नहीं. इस इमारत में कई बेसमेंट स्तर हैं.

धूंए की वजह से कई लोग परेशान

वहीं, अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस घटना के कई लोगों को धूंए के वजह से परेशानी हुई है, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, किसी को गंभीर चोट लगने की कोई खबर नहीं है. वहीं, इस इमारत में य‍ह आग कैसे लगी इसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढें:-‘इनोग्रेशन डे’ से एक दिन पहले ट्रंप का शक्ति प्रदर्शन, 19 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में विजय रैली करेंगे ट्रंप

 

Latest News

NEET PG 2025: आज देशभर में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग समय

NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) रविवार को नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने...

More Articles Like This