Lohri 2025: दिल्ली के नारायणा गांव में पहुंचे PM मोदी, लोगों के बीच मनाया लोहड़ी का त्योहार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 13 जनवरी को लोहड़ी मनाने के लिए दिल्ली के पास स्थित नारायणा गांव पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया और गांव के निवासियों का अभिवादन किया. वहीं, स्थानीय लोगों में पीएम मोदी के साथ लोहड़ी मनाने पर उत्साह साफ देखा गया.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लोहड़ी का कई लोगों के लिए विशेष महत्व है, खासकर उत्तरी भारत के लोगों के लिए। यह नवीनीकरण और आशा का प्रतीक है. यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ है. आज शाम, मुझे दिल्ली के नारायणा में एक कार्यक्रम में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला. विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने इस उत्सव में हिस्सा लिया.”

सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

सिख समुदाय का प्रमुख पर्व है लोहड़ी

बता दें कि लोहड़ी सिख समुदाय का प्रमुख और बेहद महत्वपूर्ण पर्व है, जो हर साल मकर संक्रांति के एक दिन पहले धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व सर्दियों के अंत और फसल की कटाई के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. लोहड़ी पर लोग अपने घरों में एकत्र होते हैं और घर-परिवार, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ मिलकर यह त्योहार मनाते हैं.
Latest News

चीन-बांग्लादेश को लगने वाला है सदमा! आसमान में गरजेंगे भारतीय सेना के ये खतरनाक लड़ाकू विमान

IAF Military Exercise : वर्तमान में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक भारतीय वायुसेना (IAF) पूर्वोत्तर भारत में एक...

More Articles Like This