Chhindwara: कुएं के मलबे में दबे तीनों मजदूरों की मौत, CM ने जताया दुख

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhindwara Accident: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार को एक निर्माणाधीन कुआं धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए थे. 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने तीनों के शव को कुएं से निकाला. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया है. उनके परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है.

मालूम हो कि छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में ऐशराव वस्त्राणे के खेत में स्थित कुएं को गहरा किया जा रहा था. इसके लिए राजस्थान और भोपाल की टीम को ठेका दिया गया था. रायसेन और बुधनी से मजदूर यहां काम करने आए थे. मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे खुदाई के दौरान ऊपर से मलबा और पत्थर नीचे आ गिरे, जिसमें मां-बेटे सहित तीन मजदूर दब गए थे.

सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन जुट गई थी. 22 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एनडीआरएफ की टीम ने तीनों के शव को कुएं से निकाला. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.

इन लोगों की हुई मौत
. शहजादी पति नन्हे खान (50 वर्ष), निवासी तुलसीपार बुधनी.
. वासिद पिता कल्लू खान (18 वर्ष), निवासी सुल्तानपुर, रायसेन.
. राशिद पिता नन्हे खान (18 वर्ष), निवासी तुलसीपार, बुधनी.

Latest News

Shardiya Navratri 2025 2nd Day: नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025) की शुरुआत हो गई है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है....

More Articles Like This