अमेरिकी न्याय विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रंप के अभियोजन पर काम करने वाले 12 से अधिक कर्मचारियों को किया निष्कासित

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Justice Department: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आपराधिक अभियोजनों पर काम कर रहे 12 कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद सभी को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है, जिससे अमेरिकी न्याय विभाग में खलबली मची हुई है. न्याय विभाग का कहना है कि उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आपराधिक अभियोजनों पर काम करने वाले 12 से अधिक कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया है.

हालांकि इस प्रकार न्‍याय विभाग राष्ट्रपति के व्यक्तिगत हितों के अनुकूल कार्रवाई करने की इच्छा का संकेत देते हुए जांच में शामिल वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में विशेष वकील जैक स्मिथ की टीम में काम करने वाले अभियोजकों को अचानक से बर्खास्त करना प्रशासन के उस दृढ़ संकल्प के अनुरूप है, जिसके तहत वह प्रणाली से उन कर्मचारियों को बाहर निकालना चाहता है, जिन्हें वह राष्ट्रपति के प्रति वफादार नहीं मानता है.

राष्ट्रपति ट्रंप पर चल रहे हैं कई मुकदमे

बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं. ट्रंप को पोर्न स्टार को गुप्त धन देकर चुप रहने के मामले में दोषी ठहराया गया है, वहीं, इस मामले में उन्‍हें 4 साल की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन राष्ट्रपति चुने जाने की वजह से विशेष अधिकार हासिल हो जाने से वह जेल जाने से बच गए.

इस मामले में अमेरिका के पहले राष्ट्रपति है ट्रंप

हालांकि कहा जा रहा है कि डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति बने है, जो अभियुक्त होते हुए पद का शपथ ग्रहण किया. इसके बाद अब न्याय विभाग के 12 कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया गया है.

इसे भी पढें:-ISRO 100th Mission Launch: इसरो ने अंतरिक्ष में अपना 100वां मिशन किया लॉन्च, GSLV-F15 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This