‘अमेरिका-रूस वार्ता से यूक्रेन को बाहर रखना होगा खतरनाक’, जंग को लेकर जेलेंस्की ने ट्रंप को चेताया

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से जंग जारी है और यह कब थमेगी इसे लेकर कोई दूर दूर तक उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है. हालांकि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस जंग को रुकवाने की बात कह रहे है, इसके लिए वो जल्‍द ही रूसी राष्‍ट्रपति से बात भी करने वाले है.

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि दोनों देशों के बीच के जंग को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बातचीत से वार्ता से यूक्रेन को बाहर रखना ‘बेहद खतरनाक’ होगा. साथ ही उन्‍होंने संघर्ष विराम की योजना तैयार करने के लिए कीव और वाशिंगटन के बीच गहन वार्ता की मांग भी की है.

ऐसे बातचीत के लिए मजबूर होगा रूस

यूक्रेनी राष्‍ट्रपति ने कहा कि रूस संघर्ष विराम वार्ता में शामिल नहीं होना चाहता या किसी भी तरह की राहत देने पर चर्चा नहीं करना चाहता. यदि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के खिलाफ ऊर्जा और बैंकिंग प्रणाली संबंधी प्रतिबंध लगाने की चेतावनी देते हैं तो पुतिन वार्ता के लिए मजबूर हो सकते हैं. जेलेंस्की ने कहा कि ‘‘मुझे लगता है कि ये सबसे महत्वपूर्ण कदम है.’’

ट्रंप के बयान पर जेलेंस्की ने दी प्रतिक्रिया

वोलोदिमीर जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप के उस टिप्पणी बाद आई जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी और रूसी अधिकारी युद्ध को समाप्त करने को लेकर पहले से ही बात कर रहे हैं. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा था कि उनके प्रशासन ने रूस के साथ अहम चर्चा की है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी है. जेलेंस्‍की ने कहा कि उनके अपने संबंध हो सकते हैं, लेकिन हमारे बिना यूक्रेन के बारे में बात करना, यह सभी के लिए हानिकारक है.

इसे भी पढें:-अमेरिका ने सोमालिया की गुफाओं में छिपे ISIS के आतंकियों को किया ढेर, दी ये चेतावनी

 

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This