क्या भारत से पहले बांग्लादेश में शुरू होगा स्टारलिंक? मोहम्मद यूनुस ने एलन मस्क को दिया न्यौ‍ता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में स्‍टारलिंक आने की संभावना बढ़ गई है. बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस की सरकार ने दिग्‍गज बिजनेसमैन एलन मस्क को देश का दौरा करने और अगले 90 दिनों के भीतर स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लॉन्च की देखरेख करने का निमंत्रण दिया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद भारत में स्टारलिंक और टेस्ला के आने की काफी चर्चा हो रही है.

यूनुस ने अपने पत्र में लिखा…

मोहम्‍मद यूनुस ने अपने पत्र में लिखा, “बांग्लादेश के बुनियादी ढांचे में स्टारलिंक की कनेक्टिविटी को एकीकृत करने से खास तौर से बांग्लादेश के उद्यमी युवाओं, ग्रामीण और कमजोर महिलाओं और दूरदराज और वंचित समुदायों पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा.”

यूनुस ने मस्क से की फोन पर बात

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने 13 फरवरी को एलन मस्क से टेलीफोन पर चर्चा के बाद यह निमंत्रण भेजा है. इसमें सहयोग के अवसरों पर चर्चा की गई थी. मोहम्‍मद यूनुस ने देश में स्टारलिंक को तेजी से लाने और मस्क की टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए अपने उच्च प्रतिनिधि डॉ. खलीलुर रहमान को नियुक्त किया है. यदि बांग्लादेश में स्टारलिंक की सेवाएं शुरू होती हैं, तो ये संकट से जूझ रहे देश के लिए बड़ी उपलब्धता होगी. क्योंकि बांग्लादेश के पास भारत की तरह अच्छी इंटरनेट सुवि‍धा नहीं है.

भारत में कुछ ही दिनों में शुरू हो सकती हैं स्टारलिंक सेवाएं

बता दें कि एलन मस्‍क की कंपनी स्टारलिंक जल्‍द ही भारत में अपनी शुरुआत करने वाला है. लंबे इंतजार के बाद, अब स्‍टारलिंक ने भारतीय सरकार को अपने सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं और अंतिम अप्रूवल का इंतेजार हैं. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्टारलिंक की सर्विस भारत में पहले शुरू होती है या बांग्लादेश में.

ये भी पढ़ें :- नई दिल्ली में होगा Women Peacekeepers पर पहला सम्मेलन, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

 

Latest News

20 August 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This