Russia-Ukraine War: यूक्रेन के समर्थन में आए ये देश, युद्ध विराम को लेकर तैयार किया जाएगा नया खाका

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध विराम का नया खाका तैयार किया जाएगा. ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन मिलकर युद्ध विराम का नया खाका तैयार करने के लिए सहमत हुए हैं. इसे बाद में अमेरिका के सामने पेश किया जाएगा. बता दें कि ये नया मोड़ यूक्रेन युद्ध विराम के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ह्वाइट हाउस में हुए बहस के बाद आया है.

यूक्रेन को मिला इन देशों का समर्थन

बता दें कि इस वक्त जेलेंस्की ब्रिटेन में हैं और उन्हें ब्रिटेन, फ्रांस सहित पूरे यूरोप का समर्थन मिल रहा है. ब्रिटेन ने आखिरी दम तक यूक्रेन के साथ देने का वादा किया है. इससे राष्‍ट्रपति जेलेंस्की का हौसला बढ़ा है. ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन एक युद्धविराम योजना पर काम करने को लेकर सहमत हो गए हैं, जिसे अमेरिका के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर ने यह जानकारी दी. कीर स्टॉर्मर ने बताया कि यह योजना चार देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद सामने आई है.

यूक्रेन युद्ध विराम प्रस्ताव में ये है बड़ी शर्त

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच ‘ओवल ऑफिस’ में हुई तीखी बहस के एक दिन बाद यह योजना सामने आई है. पीएम कीर स्‍टार्मर ने बताया कि उनका मानना ​​है कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन में स्थायी शांति चाहते हैं. उन्होंने अपना यह दावा दोहराया कि इसे बरकरार रखने के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी की जरूरत होगी. ये इसकी बड़ी शर्त है.

यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में छाई ओवल ऑफिस की घटना

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर यूक्रेन पर चर्चा के लिए रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं. कीर स्टॉर्मर ने कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारे पास यूक्रेन में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आने का अवसर है, जो उनकी संप्रभुता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा. अब समय आ गया है कि हम यूक्रेन के लिए सर्वोत्तम परिणाम की गारंटी देने, यूरोपीय सुरक्षा की रक्षा करने तथा हमारे सामूहिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एकजुट हों.’’

नाटो समेत ये देश ले रहे सम्मेलन में भाग

इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, पोलैंड, स्पेन, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल होंगे. तुर्की के विदेश मंत्री, नाटो महासचिव तथा यूरोपीय आयोग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष भी इसमें सम्‍मेलन में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री स्टॉर्मर यूक्रेन पर चर्चा के लिए रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, बोली- मेरे जिंदा रहने तक…

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This