डबल इंजन की सरकार काशी में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का करा रही है निर्माण

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Varanasi: देश के पहले नगरीय परिवहन सेवा के लिए डबल इंजन की सरकार काशी में रोपवे का निर्माण करा रही है। रोपवे कैंट जंक्शन रेलवे स्टेशन से शुरू होकर  गोदौलिया तक की यात्रा कराएगा। रोपवे के संचालन के साथ ही इसके पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था की जा रही है। दिन भर यात्रियों को सुगम यात्रा कराने के बाद सभी गंडोला को सुरक्षित स्थानों पर पार्क किया जायेगा। इसके लिए कैंट और रथयात्रा पर केबिन गैरेज बनाया जा रहा है। रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड आधारित कंपनी बर्थोलेट कर रही है।

विश्व की सबसे प्राचीन और जीवंत शहर काशी में जल्द ही रोपवे सेवा होगी शुरू 

प्राचीनता के साथ आधुनिक को आत्मसात करती हुई विश्व की सबसे प्राचीन और जीवंत शहर काशी में जल्द ही रोपवे सेवा शुरू होगी। बोलीविया देश के लापाज़ और मेक्सिको के बाद विश्व में भारत तीसरा देश और वाराणसी पहला शहर होगा जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे चलेगा। कैंट से गदौलिया तक की 3.85 किलोमीटर की यात्रा महज 16 मिनट में तय होगी। रोपवे में क़रीब 150 ट्रॉली कार चलेगी। संचालनके बाद सभी केबिन कार या गंडोला को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा किया जायेगा। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के अधिकारियों के मुताबिक कैंट स्टेशन और रथयात्रा स्टेशन पर सञ्चालन के बाद सभी गंडोला को पार्क किया जायेगा।

रोपवे स्टेशन पर केबिन गैरेज की क्षमता और साइज

कैंट स्टेशन केबिन गैरेज
  • पार्किंग क्षमता 90 गंडोला
  • पार्किंग साइज़ 1150 स्क्वायर मीटर

रथयात्रा स्टेशन केबिन गैरेज़

  • पार्किंग क्षमता 60 गंडोला (दो सर्विस गंडोला)
  • पार्किंग साइज़ 148 स्क्वायर मीटर
Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This