बांग्लादेश के इस मस्जिद में लोगों ने दिल खोलकर किया दान, गिनने के लिए 400 लोगों की टीम तैनात, 28 बोरों में भरकर रखे गए कैश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Pagla Mosque: बांग्लादेश के किशोरगंज जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक मस्जिद है, जिसका नाम है पगला मस्जिद. हालांकि इसका नाम नाम ही उटपटांग है, लेकिन इसके कारनामें बड़े है, जिसके चलते ये चर्चा में बना हुआ है.

बता दें कि इस मस्जिद में चार महिने के अंदर ही करोड़ों का दान किया गया है, जिसे कुल 28 बोरों में भरकर रखा गया है. मस्जिद में दान किए गए बांग्लादेशी रुपयों (टका) को अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इन्‍हें गिनने के लिए 400 लोगों की टीम लगाई गई.

इस बार खोली गईं 11 दान पेटियां

बांग्‍लादेशी मीडिया के मुताबिक, किशोरगंज के उपायुक्त और पगला मस्जिद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फौजिया खान और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद हसन चौधरी की उपस्थिति में पगला मस्जिद की दान पेटियां खोली गईं. इस दौरान फौजिया खान ने बताया कि इस बार 11 दान पेटियां खोली गईं हैं, जिसमें से प्राप्‍त नकदी को गिनने के लिए मस्जिद की दूसरी मंजिल पर लाया गया है.

मस्जिद के बैंक खाते में 80.75 करोड़ टका

उन्‍होंने बताया कि आमतौर पर मस्जिद की पेटियां हर तीन महीने में खोले जाती हैं, लेकिन इस बार चार महीने और 12 दिन बाद खोला गया है. मौजूदा समय में मस्जिद के बैंक खाते में 80.75 करोड़ टका (बांग्लादेशी रुपया) है.

400 लोगों की टीम कर रही नोटों कि गिनती

मस्जिद में दान की कई धनराशि को गिने जाने के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त एवं रूपाली बैंक के सहायक महाप्रबंधक (AGM) मोहम्मद अली हरेसी भी उपस्थित रहे. इस दौरान मस्जिद प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षकों और मस्जिद परिसर में स्थित मदरसा और अनाथालय के छात्रों समेत करीब 400 लोगों की एक टीम ने गिनती प्रक्रिया में शामिल रही.

स्थानीय मुद्रा के साथ विदेशी मुद्राएं और आभूषण भी मिले

बता दें कि इससे पहले 30 नवंबर 2024 को अधिकारियों को तीन महीने और 14 दिन बाद खोले गए 10 दान पेटियों और एक टैंक में 8.21 करोड़ टका (बांग्लादेशी रुपये) मिला थे. इस दौरान दान पेटियों में स्थानीय मुद्रा के साथ ही बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्राएं और सोने के आभूषण भी मिले हैं.

इसे भी पढें:-सुनीता विलियम्स के बाद अब अंतरिक्ष में जाएंगी ये छह प्रसिद्ध महिलाएं, आज शाम लॉच होगा NS-31 मिशन

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This