PM Modi Saudi Arabia Visit: दो दिवसीय दौरे पर आज सऊदी अरब जाएंगे PM मोदी, इन अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 22 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे. इस दौरान वे वहां के नेताओं से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय बातचीत भी होगी. इसमें ऊर्जा, रक्षा और कई अन्य अहम मामलों पर सहमति बनने की उम्मीद है.

दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी 2016 और 2019 में दो बार सऊदी अरब का दौरा कर चुके हैं. अब वह 22-23 अप्रैल को तीसरी बार वहां जा रहे हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि इस दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी काउंसिल की दूसरी बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी.

काउंसिल के तहत बनाई गई हैं दो प्रमुख कमेटियां

इस काउंसिल के तहत दो प्रमुख कमेटियां बनाई गई हैं, जिनके जरिए दोनों देश लगातार बातचीत और सहयोग करते रहे हैं। ये सहयोग राजनीतिक, सामाजिक, तकनीकी और आर्थिक क्षेत्रों में होता है और यह मंच भारत-सऊदी संबंधों को मजबूत करने का एक बड़ा माध्यम है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि सऊदी अरब भारत का एक अहम साझेदार है. इसका मुख्य कारण यह है कि सऊदी अरब भारत की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इस्लामी दुनिया में एक प्रमुख और प्रभावशाली देश के रूप में अपनी पहचान रखता है.
Latest News

04 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This