Ceasefire: पाकिस्तानी सेना ने की गोलीबारी, पुंछ में 10 की मौत, 40 से अधिक घायल, जवानों ने दिया करारा जवाब

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ceasefire: पाकिस्तानी सेना ने रातभर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी की. गोलीबारी की इस घटना में 10 निर्दोषों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक घायल हैं. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी और उरी में गोलीबारी की है. गोलीबारी में घरों को भी नुकसान पहुंचा है. कई वाहनों में आग लग गई. पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास आम कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. तोपखाने की गोलाबारी में एक कश्मीरी नागरिक का पूरा घर जलकर खाक हो गया.

बुधवार को रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है.

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गोलीबारी

सूत्रों की माने तो 6 और 7 मई की रात में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी गोलीबारी की है. तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास मनमाने तरीके से गोलीबारी की. पाकिस्तान की ओर से पुंछ में की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 10 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

गोलीबारी में मारे गए लोगों में महिला भी शामिल
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में गोलीबारी में मारे गए नागरिकों में महिला भी शामिल है, मृत महिला का घर पुंछ जिले के मनकोट इलाके में मोर्टार शेल की चपेट में आ गया था. उसकी 13 वर्षीय बेटी घायल हो गई. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में 12 अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई गई है. राजोरी के ठंडीकस्सी में भी पाकिस्तानी गोलाबारी से दो महिलाओं सहित चार लोगों के घायल होने की सूचना है. वहीं, मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में पाकिस्तानी सेना द्वारा उरी सेक्टर में गोलाबारी की गई है. इस गोलीबारी में तीन बच्चों सहित कम से कम दस नागरिक घायल हो गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा.

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

गोलीबारी में कई मकान क्षतिग्रस्त

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि उरी के सलामाबाद के नौपोरा और कलगे इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और दहशत फैल गई. उन्होंने बताया कि नौ घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा

एक स्थानीय निवासी ने बताया, “गोलाबारी बहुत तेज थी, जिससे कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा. कथित तौर पर नष्ट हुए घरों में सलामाबाद में तालिब हुसैन और डॉ. बशीर अहमद के घर शामिल हैं. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास करनाह सेक्टर में कई वाहन, घर और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुईं. भारतीय सेना ने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन का उचित तरीके से जवाब दिया गया.

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

गोलीबारी का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
मनकोट के अलावा पुंछ के कृष्णा घाटी और शाहपुर सेक्टरों, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा तथा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के करनाह और उरी सेक्टरों में सीमा पार से भारी गोलाबारी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलाबारी जारी थी.

यहां बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान
इस गोलीबारी को देखते हुए अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे. संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने एक्स पर बताया कि “मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे.

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 लोग
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी. जम्मू-कश्मीर में सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी की यह लगातार 13वीं रात थी, जबकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ गया था. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.

ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए सैन्य हमले
आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसमें बहावलपुर भी शामिल है, जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का प्रमुख ठिकाना है. भारतीय सेना ने 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए.

Ceasefire many killed and injured in Pakistan shelling Indian Army responding in equal measure

भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (ADGPI) ने X पर लिखा, “पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.”

Latest News

IND-PAK Tension: पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में विशेष अलर्ट, की गई ये अपील

IND-PAK Tension: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद  भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान...

More Articles Like This