India Pakistan War: चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी, लोगों से घरों में रहने की अपील

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan War: पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर हमले की कोशिश जारी है. 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को भारत की ओर टारगेट करते हुए कई ड्रोन और मिसाइल दागे गए, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया. इस बीच शुक्रवार को चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन से हवाई हमले की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. आम लोगों को भी घरों में रहने की सलाह दी गई है.

चंडीगढ़ में गूंज रहा सायरन

चंडीगढ़ डीसी की ओर से सभी लोगों को घर के अंदर रहने का निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे बालकनी से दूर रहें. चंडीगढ़ में सायरन भी गूंज रहा है. चंडीगढ़ के अलावा मोहाली में भी लोगों को अलर्ट किया गया है.

अगले तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पंजाब में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, “यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय – सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त – अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे. गुरुवार की रात को पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों – फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में ब्लैकआउट की सूचना मिली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के कुछ सीमावर्ती गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं. वहीं, पंजाब पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं.

भारत ने मार गिराए जेएफ-17 विमान

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी से यह भी स्पष्ट हो चुका है कि पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों पर हमला करने की कोशिश की तो भारत ने उसे करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए. गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा ने उनके भेजे गए ड्रोन को भी गिरा दिया. भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उड़ रहे उनके एयरबोर्न वार्निंग और कंट्रोल सिस्टम को भी गिरा दिया.

हाई अलर्ट पर हैं पाकिस्तान की सीमा से सटे प्रदेश

पाकिस्तान की सीमा से सटे प्रदेश हाई अलर्ट पर हैं. राजस्थान के सीएम ने सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का निर्देश भी दिया है. इस बीच, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया – आईसीएआई ने एक्स पर विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित करने की जानकारी दी. आधिकारिक बयान में कहा गया, “देश में तनावपूर्ण, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और पीक्यूसी परीक्षा [अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (आईएनटीटी एटी)] मई 2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं.”

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुख के साथ बैठक जारी, आगे की रणनीति को लेकर हो रही चर्चा

Latest News

10 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This