Operation Sindoor: पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने गोलियों की बौछार की थी. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 17 से अधिक लोग घायल हुए थे. आतंकियों के इस हमले का भारत ने करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जानें की खबर सामने आई.
मुरीदके कैंप का इंचार्ज था मारा गया अबु जुंदाल
भारत ने 7 मई को जिन ठिकानों पर हमला किया, उसमें कई बड़े आतंकवादी भी ढेर हो गए थे. उसमें से एक मुरीदके कैंप का इंचार्ज अबू जुंदाल भी था. इस आतंकी का पूरा नाम मुदस्सर खादियां खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल था. अबू जुंदाल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और उसके जनाजे की नमाज सरकारी स्कूल में अदा की गई और उसका नेतृत्व जमात-उद-दावा के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया. ये एक घोषित वैश्विक आतंकवादी है. मालूम हो कि उस नमाज में पाकिस्तान सेना के सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब (पाकिस्तान का) पुलिस का IG शामिल हुआ था.
हमले में इन आतंकियों की भी हुई थी मौत
मालूम हो कि 7 मई को भारत की तरफ से किए गए आतंकी हमलों में अबू जुंदाल के अलावा और भी कई बड़े आतंकी मारे गए थे. उसमें जैश-ए-मोहम्मद के हाफ़िज़ मुहम्मद जमील भी शामिल था. मारा गया हाफिज़ मुहम्मद जमील मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था. इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद के ही आतंकी मोहम्मद यूसुफ़ भी मारा गया और ये भी मसूद अजहर का साला था और IC-814 हाइजैकिंग केस में वांछित था.
भारत के उस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के खालिद उर्फ अबू अकाशा की भी मौत हुई, जो जम्मू-कश्मीर के कई आंतकी हमलों में शामिल था. इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद का मोहम्मद हसन खान भी मारा गया. आंतकी मोहम्मद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में JeM के ऑपरेशन कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था.