Jaishankar Security: अब बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे विदेश मंत्री जयशंकर, इस वजह से बढ़ाई गई सुरक्षा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jaishankar Security: विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने की खबर सामने आ रही है. सरकार के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा बताया गया है कि पाकिस्तान से तनाव के बीच अब एस. जयशंकर बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जयशंकर की बढ़ी हुई सुरक्षा में विशेष बुलेटप्रूफ कार को शामिल किया है. दिल्ली में उनके आवास के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मालूम हो कि पहले से ही जयशंकर को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो की ओर से प्रदान की जाती है. उनकी सुरक्षा के लिए 33 कमांडो की एक टीम 24 घंटे तैनात रहती है.

वाईसे बढ़ाकर जेडश्रेणी कर दी गई थी  सुरक्षा
मालूम हो कि पिछले वर्ष अक्तूबर में जयशंकर की सुरक्षा का स्तर ‘वाई’ से बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी कर दिया गया था. सीआरपीएफ ने दिल्ली पुलिस से जयशंकर की सुरक्षा का प्रभार संभाला था. 69 साल के एस. जयशंकर को वर्तमान में सीआरपीएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टीम की ओर से 24 घंटे जेड-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जा रही है. देश भर में उनके आवागमन और प्रवास के दौरान एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

210 से अधिक लोगों को VIP सुरक्षा प्रदान कर रही CRPF
सीआरपीएफ वर्तमान में 210 से अधिक लोगों को वीआईपी सुरक्षा प्रदान कर रही है, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं. विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच लिया गया है.

भारतीय सेना ने चलाया था ऑपरेशन सिंदूर

मालूम हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. जिसमें कई कुख्यात आतंकी भी मारे गए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात बिगड़ गए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से भारत के शहरों को निशाना बनाए जाने के बाद, भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सभी को नाकाम करते हुए उसका माकूल जवाब दिया. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 14 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिए. इससे घबराए पाकिस्तान ने 10 मई को भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा के बाद लागू कर लिया. हालांकि, इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान की तरफ से इसका उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ दिया था, अब स्थिति सामान्य बनी हुई है.

Latest News

मलेशियाई विमान मार गिराने के लिए रूस जिम्मेदार, ग्लोबल एविएशन का बड़ा खुलासा

Global Aviation  Report on MH17 Crash: यूक्रेनी क्षेत्र में साल 2014 में मलेशियाई विमान हादसा हुआ था. अब इस...

More Articles Like This