सोलापुर: महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रविवार की आधी रात के बाद सोलापुर के एमआईडीसी स्थित सेंट्रल इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग की इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि फैक्ट्री मालिक का परिवार अंदर फंसा हुआ है.
बताया जा रहा है कि कुल चार लोग अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए हैं. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
जानकारी के अनुसार, रात करीब तीन बजे अक्कलकोट रोड पर स्थित एमआईडीसी के सेंट्रल इंडस्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई. पूरे कारखाने से आग की ऊची लपटे उठने लगी. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखने लगी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. अग्निशमन कर्मियों ने तीन लोगों को गंभीर हालत में आग से बाहर निकाला था और तत्काल अस्पताल ले गए, जिन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं.