गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘खड़गे और Rahul Gandhi देते हैं निराधार बयान’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर प्रतिनिधिमंडल की आड़ में बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि खड़गे या राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि वे निराधार बयान देते हैं. उन्‍होंने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान कहा, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि वे निराधार बयान देते हैं.

आतंकवाद का सफाया करना है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लक्ष्य

उन्‍होंने कहा कि आज पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर एक आतंकवादी राष्ट्र के रूप में उजागर हो रहा है, जो आतंकवाद को पनाह देता है और उसका पोषण करता है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लक्ष्य आतंकवाद और आतंकवादियों का सफाया करना है.

अभी खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन

उन्होंने कहा, ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है और स्वाभाविक रूप से अगर पाकिस्तान अब चिल्ला रहा है कि उन पर हमला हुआ है, तो हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि हमारी कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ सख्त थी, जबकि पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया इसलिए पूरी दुनिया में हम अपनी बात रखेंगे और पाकिस्तान को बेनकाब करने का काम करेंगे. अगर जयराम रमेश को इस पर राजनीति दिखती है तो उनके लिए ये ठीक है.

ममता बनर्जी पर लगाया ये आरोप

गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ममता दीदी तो ताल ठोक के कहती हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को कौन निकालेगा. इससे साफ पता चलता है कि उनकी वफादारी देश से ज्यादा वोट बैंक की राजनीति और घुसपैठियों के साथ है. इसके अलावा, ऐसा लगता है कि उनके पास कोई बड़ा राजनीतिक एजेंडा नहीं है.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को विश्व स्तर पर बेनकाब करने के इरादे से भारत सरकार की ओर से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों को शामिल किया गया है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी और अन्य दल शशि थरूर सहित कई सांसदों के नामों को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर कर चुके हैं.
Latest News

रोपवे के संचालन के लिए तीनों स्टेशनों पर लगाए जाने वाले सभी उपकरणों का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण 

Varanasi: डबल इंजन सरकार काशी में देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण करा रही है. यह कार्य...

More Articles Like This