बांग्लादेश में फिर होगा तख्‍तापलट? अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस दे सकते हैं इस्तीफा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Muhammad Yunus: बांग्लादेश में लंबे समय से राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. छात्रों के वि‍रोध प्रदर्शन के कारण शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से अब तक देश स्थिर नहीं हो पाया है. ऐसे में खबर है जल्‍द ही मोहम्‍मद युनूस भी अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते है, जो यूनुस का एक बड़ा कदम माना जा रहर है.

दरअसल, वर्तमान में बांग्लादेश की कमान अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के हाथों में हैं लेकिन इसके बावजूद भी देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है. राजनीति क दलों में भी सहमति नहीं बन पा रहा है, जिससे प्रभावी ढ़ग से काम करना लगातार मुश्किल होता जा रहा है.

मुहम्मद यूनुस के इस्‍तीफे का क्‍या है कारण?

रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर राजनीतिक गतिरोध को लेकर बढ़ती निराशा के कारण ही यूनुस इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं. लेकिन हाल ही में मुहम्मद यूनुस और बांग्लादेश की सेना के प्रमुख के बीच भी तकरार होने की खबर सामने आई हैं. ऐसे में यूनुस के इस्‍तीफे को एक बड़ा और अहम कदम माना जा रहा है.

कैसे हुआ खुलासा?

बता दें कि बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता निद इस्लाम ने बताया कि मुहम्मद यूनुस इस्तीफा देने का सोच रहे हैं. ऐसे में निद इस्लाम ने मुहम्मद यूनुस से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि “हम उनके इस्तीफे के बारे में सुन रहे हैं. इसलिए मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने गया था. मुहम्मद यूनुस मुझे बताया कि वह इस बारे में सोच रहे हैं. उन्हें लगता है कि मौजूदा स्थिति ऐसी है कि वह काम करना जारी नहीं रख सकते.”

इसे भी पढें:-Indus Water Treaty: पानी रोकोगे, तो हम तुम्हारी सांसे रोक देंगे…, पाक सेना बोल रही आतंकी हाफिज सईद की जुबान

Latest News

PM मोदी की ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ऐसे की आगवानी, ट्रेड-डिफेंस पर होगी बातचीत

PM Narendra Modi Brazil Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राजकीय...

More Articles Like This