FY25 की चौथी तिमाही में 18% गिरा मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer का मुनाफा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Limited) ने वीरवार को वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा जनवरी-मार्च अवधि में सालाना आधार पर 18% गिरकर 25 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि FY24 की चौथी तिमाही में 30 करोड़ रुपए पर था. पूरे वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने 72.68 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है, जो कि FY24 के 110.52 करोड़ रुपए के मुकाबले 34.25% कम है.

आय वृद्धि के बावजूद कंपनी के खर्च में हुई बढ़ोतरी

कंपनी की ऑपरेशंस से आय FY25 की चौथी तिमाही सालाना आधार पर 13% बढ़कर 534 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि FY24 की चौथी तिमाही में 471 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने कहा कि इस वृद्धि की वजह ग्राहकों की संख्या में वृद्धि और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार होना है. आय वृद्धि के बावजूद कंपनी के खर्च में भी बढ़ोतरी हुई. FY25 की चौथी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 522.16 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में दर्ज 450.88 करोड़ रुपए से करीब 15.81% अधिक है.
तिमाही आधार पर खर्च में 2.93% की वृद्धि देखी गई है, जो कि FY25 की तीसरी तिमाही में 507.3 करोड़ रुपए पर था. नतीजों पर कंपनी के सीईओ, चेयरमैन और सह-संस्थापक, वरुण अलघ (Varun Alagh) ने कहा, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमारा विजन स्पष्ट है कि डिसरप्टिव इनोवेशन, गहरी ऑफलाइन पैठ और उपभोक्ता-केंद्रित पेशकशों के माध्यम से होनासा को भविष्य के लिए तैयार ब्रांड बनाना है.
उन्होंने कहा, हम न केवल ऐसे ब्रांड बना रहे हैं जो आज अग्रणी हैं, बल्कि भारत के सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल परिदृश्य के भविष्य को आकार दे रहे हैं. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने प्रोजेक्ट नीव शुरू किया था, जो भारत के शीर्ष 50 शहरों में प्रत्यक्ष वितरण मॉडल के लिए एक रणनीतिक बदलाव था। इसमें सुपर स्टॉकिस्ट परत को हटाना और बेहतर खुदरा सेवा के लिए टियर 1 वितरकों को लाना शामिल था.
Latest News

अगले हफ्ते रूस जाएंगे NSA अजित डोभाल-सूत्र

NSA Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल अगले सप्ताह रूस दौरे पर जा सकते हैं. न्‍यूज एजेंसी एएनआई...

More Articles Like This