Indian Coast Guard: कोच्चि के पास बीच समंदर में लाइबेरिया के झंडे वाला एक विशाल कंटेनर जहाज एमएससी ईएलएसए 3 (MSC ELSA 3) अचानक संतुलन खो बैठा.गनीमत रही जहाज पर सवार 21 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि अन्य लोगों का भारतीय कोस्ट गार्ड का ऑपरेशन जारी है.
लाइबेरिया के ये मालवाहक जहाज 23 मई को विझिंजम पोर्ट से रवाना हुआ था और 24 मई को कोच्चि पहुंचने वाला था. तभी कोच्चि तट से महज 38 समुद्री मील पहले 26 डिग्री तक झुकने की खतरनाक स्थिति की सूचना दी. इस दौरान चालक दल ने तुरंत मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद भारतीय तटरक्षक बल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
सुरक्षित बचाए गए 21 लोग
बताया जा रहा है कि जहाज पर कुल 24 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें से अब तक 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है. इस दौरान तीन वरिष्ठ अधिकारी जहाज के कप्तान, मुख्य अभियंता और द्वितीय अभियंता, अभी भी जहाज पर मौजूद हैं जिससे बचाव कार्य में सहयोग कर सकें और जहाज की स्थिति की निगरानी रखी जा सके.
भारतीय तटरक्षक बल ने शुरू की हवाई सेवा
वहीं, भारतीय तटरक्षक बल ने भी इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए हवाई सहायता भी शुरू की है. कोस्टगार्ड के विमानों द्वारा जहाज के पास अतिरिक्त जीवनरक्षक नौकाएं (लाइफराफ्ट्स) उतारी गई हैं ताकि बचे हुए चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. साथ ही समुद्र में चल रहे अन्य जहाजों को भी अलर्ट पर रखा गया है और उच्च स्तरीय निगरानी जारी है.
लोगों को दिए गए ये सख्त निर्देश
इस घटना के दौरान कथित तौर पर कुछ कंटेनर समुद्र में गिर गए हैं. ऐसे में केरल केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केएसडीएमए (KSDMA) ने चेतावनी दी है कि केरल तट पर वस्तुओं के बहकर आने की संभावना है. इस दौरान किसी भी परिस्थिति में उन वस्तुओं को छूने या तलाशने की कोशिश न करें. इसके साथ ही यदि समुद्र तट पर कोई कंटेनर दिखता है तो पुलिस को सूचित करें.
इसे भी पढें:-गुजरात-पंजाब समेत इन 4 राज्यों के 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगा मतदान