IIP Data, फेड मिनट्स और घरेलू आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा Share Market का रुझान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. IIP Data, फेड मिनट्स, चौथी तिमाही के नतीजे और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की चाल निर्भर करेगी. घरेलू स्तर पर 28 मई को अप्रैल का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (Industrial Production Index) का डेटा जारी किया जाएगा. 30 मई को FY24-25 की GDP का प्रोविजनल डेटा और FY24-25 की चौथी तिमाही के GDP के अनुमान जारी किए जाएंगे.

28 मई को अमेरिका में जारी किए जाएंगे फेड मीटिंग के मिनट्स

अगले हफ्ते PC Jewellers, Bajaj Healthcare, Bluedart, लूमैक्स इंडस्ट्रीज, पार्क होटल्स, ईआईडीपैरी, ईपैक, हिंदुस्तान कॉपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, 3एम इंडिया और बजाज ऑटो सहित अन्य कंपनियों की ओर से FY24-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. अमेरिका में 28 मई को फेड मीटिंग के मिनट्स जारी किए जाएंगे. इससे यूएस की मौद्रिक नीति के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी. 29 मई को पहली तिमाही का GDP data जारी किया जाएगा.

भारतीय शेयर बाजार के लिए मिलाजुला रहा बीता हफ्ता 

बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए मिलाजुला रहा. इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स 0.7% की गिरावट के साथ 24,853 और 81,721 पर बंद हुए. 19-23 मई के कारोबारी सत्र में पीएसयू बैंक और रियल्टी में खरीदारी देखी गई. Nifty PSU Bank Index 1.12% और Nifty Realty Index 2.66% की तेजी के साथ बंद हुआ. एफएमसीजी और फार्मा में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.92% और निफ्टी FMCG Index 0.98% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

अपने मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है इंडेक्स 

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर, पुनीत सिंघानिया (Punit Singhania) ने कहा, इस हफ्ते निफ्टी 25,000 के नीचे नुकसान के साथ बंद हुआ है. हालांकि, इंडेक्स अपने मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. 59 पर आरएसआई मजबूती के संकेत देता है. मजबूत सपोर्ट 24,500 के आसपास है. अगर यह टूटता है, तो निफ्टी में 24,200 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.
Latest News

गाजा पर इजरायल ने फिर किया हमला, दो मासूम सहित 14 की मौत

Gaza War: इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पर एक बार फिर हमला किया है. इस हमले में मां...

More Articles Like This