F 15 E Strike Eagle: अमेरिका मिडिल ईस्ट में ईरान और उसके प्रॉक्सी के खिलाफ अपनी ताकत बढ़ा रहा है. एक ओर जहां वो हिंद महासागर में मौजूद डिएगो गार्सिया बेस पर F15 फाइटर जेट और बॉम्बर तैनात कर रहा है. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी वायुसेना का F-15E स्ट्राइक ईगल जेट मिडिल ईस्ट के आसमान में एक नया कारनामा करता नजर आया, जो अमेरिका के दुश्मनों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है.
छह सुपर पावरफुल 70mm रॉकेट पॉड्स से लैस
बता दें कि F15 फाइटर जेट को अब छह सुपर पावरफुल 70mm रॉकेट पॉड्स से लैस किया गया है, जिनमें लेजर-गाइडेड एडवांस्ड प्रीसिजन किलवेपन सिस्टम II (APKWS II) रॉकेट्स हैं. साथ ही इसमें चार AIM-9X और चार AIM-120 मिसाइलें भी हैं. ऐसे में यह जेट आसमान में एक बार में 50 से अधिक ड्रोन या क्रूज मिसाइलों का सफाया कर सकता है.
वहीं, अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने इस सुपर जेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जो जॉर्डन के मुवाफ्फक साल्टी एयर बेस पर खड़ा दिखाई दे रहा है. बता दें कि अभी पिछले हफ्ते फ्लोरिडा के एग्लिन एयर फोर्स बेस में इन रॉकेट्स का धमाकेदार टेस्ट हुआ था, जो अब मिडिल ईस्ट में दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए तैयार है.
अब हवा में भी मार करने में सक्षम F-15 फाइटर जेट
दरअसल, ये रॉकेट्स पहले जमीन पर दुश्मनों का खात्मा करने के लिए थे, लेकिन अब ये आसमान में भी उड़ते ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को पलक झपकते ही सफाया कर सकते हैं. बता दें कि F-15E में दो सीटें हैं. इस दौरान एक पायलट जेट को आसमान में चील की तरह उड़ाता है, जबकि दूसरा क्रू मेंबर टारगेट्स को लेजर से निशाना बनाता है.
इन्फ्रारेड सीकर से जुड़ेंगे ये रॉकेट
वहीं, इन रॉकेट्स को बनाने वाली कंपनी BAE सिस्टम्स अब इन्हें और भी घातक बनाने की तैयारी में है, जिसके तहत जल्द ही इनमें इन्फ्रारेड सीकर जोड़ा जाएगा, जिससे ये रॉकेट्स अपने टारगेट को खुद ढूंढकर नष्ट कर सकेंगे. वहीं, भविष्य में अमेरिकी नौसेना के F/A-18E/F सुपर हॉर्नेट जैसे और जेट्स में भी ये रॉकेट्स देखे जाने की संभावना है.
क्यों है यह खास?
बता दें कि यह जेट अब लंबे समय तक हवा में रहकर उक साथ कई ड्रोन और मिसाइलों को सफाया कर सकता है. एक AIM-120 मिसाइल की कीमत करीब 10 लाख डॉलर है, जबकि APKWS II रॉकेट सिर्फ 20,000 डॉलर में इतना ही कमाल कर सकता है. ऐसे में यह फाइटर जेट ड्रोन युद्ध में अमेरिका के लिए बड़ी कामयाबी हो सकती है.
इसे भी पढें:-मोहम्मद यूनुस अपनी हरकतों से नहीं आ रहें बाज, चीन के बाद अब तुर्किए से खरीदेंगे ये हथियार

