Earthquake: भूकंप से कांपी चीन की धरती, भयवश घरों से बाहर निकले लोग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake: बुधवार को भूकंप के झटकों से चीन की धरती कांप उठी. भूकंप के तेज झटके महसूस होने से लोग पूरी तरह से सहम गए. झटके महसूस होते ही तमाम लोग भयवश घरों से बाहर निकल गए और घंटों खुले आसमान के नीचे खड़े रहे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, चीन में बुधवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 10 किमी की गहराई में था. इसके बाद अभी और झटके आने की संभावना जताई गई है.

एनसीएस ने दी भूकंप की जानकारी

चीन में आए भूकंप की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने दी. एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें एजेंसी ने बताया कि ये भूकंप बुधवार की सुबह 4.43 बजे आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र 33.73 अक्षांश उत्तर और 81.99 देशान्तर पूर्व में जमीन के भीतर 10 किमी में था.

Latest News

ASEAN समिट में पहुंचे एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात

ASEAN Summit 2025: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मलेशिया पहुंचे...

More Articles Like This