पाकिस्तान: भूकंप से कांपी कराची की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Earthquake: एक बार फिर भूकंप से पाकिस्तान की धरती कांप गई. भूकंप पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची में आया है. शनिवार को यहां एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के दौरान कम से कम पांच इलाकों में भयवश लोग घरों से बाहर निकल आए. मालूम हो कि कराची में लगभग 15 दिन पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

प्रमुख मौसम वैज्ञानिक आमिर हैदर के मुताबिक

कराची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक आमिर हैदर के मुताबिक, शनिवार को आए झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप जमीन के भीतर 38 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. हैदर ने बताया कि ये झटके शहर के कम से कम पांच इलाकों में दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि लांधी इलाके की एक ऐतिहासिक भूकंपीय ‘फॉल्ट लाइन’ से भूकंपीय ऊर्जा निकलने के कारण ये झटके महसूस हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह ऊर्जा एक साथ निकलती है, तो बड़े भूकंप की आशंका होती है, लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ नहीं हुआ.’’

कराची में लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके

मौसम वैज्ञानिक आमिर हैदर ने बताया कि 1 जून से अब तक कराची में कम तीव्रता के कम से कम 21 झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिनकी तीव्रता 2.1 से 3.6 के बीच रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे यह फॉल्ट लाइन अपनी ऊर्जा छोड़ती जाएगी, वैसे-वैसे झटकों की तीव्रता भी कम होती जाएगी.’’ हैदर ने बताया कि वर्ष 2009 में भी यही ‘फॉल्ट लाइन’ सक्रिय हुई थी, जिससे शहर में लगातार भूकंप आए थे, लेकिन बाद में वह शांत हो गई थी.

Latest News

हर दिन हाई हील्स पहनने से हो सकते हैं ये नुकसान, इस प्रकार सेहत का रखें ध्यान

High Heels Side Effects : किसी भी शसदी, पार्टी, ऑफिस या खास मौके पर हील्स पहनने से लुक ग्लैमरस और पर्सनालिटी...

More Articles Like This