Israel Iran War: इजरायली हमले में ईरान के रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय तबाह

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध ने भयानक मोड़ ले लिया है. दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे के महत्वपूर्ण ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. इस बीच इजरायल ने बड़ा हमला करते हुए ईरान के रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय ही उड़ा दिया है. इतना ही नहीं इजरायल सेना की ओर से ईरान कई अन्य बेहद अहम ठिकानों पर भी हमला किया गया है.

इजरायली सेना ने कहा…

रविवार को इजरायली सेना ने कहा कि उसने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को टारगेट किया है. इजरायल ने यह भी कहा कि उसने तेहरान के आसपास ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी साइटों को भी निशाना बनाया है. इजरायल का कहना है कि ये साइटें ईरानी शासन की परमाणु हथियार परियोजना से संबंधित थीं.

ईरान के ऑयल डिपो पर हुआ हमला

इजरायली सेना ने ईरान के ऑयल डिपो पर भी हमला किया है. ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA के अनुसार, इजरायल ने तेहरान और बुशहर में ऑयल डिपो और गैस रिफाइनरी सहित 150 से ज्यादा ठिकानों को हिट किया है. पिछले 48 घंटों में ईरान पर इजरायल के हमलों में 130 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और ईरान के कई बड़े सैन्य कमांडर्स शामिल हैं. वहीं घायलों की तादाद 300 से अधिक बताई जा रही है.

अब सुरक्षित नहीं तेहरान

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि यदि ईरान ने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान जल जाएगा. इजरायली रक्षा मंत्री के बाद अब इजरायल रक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब तेहरान सुरक्षित नहीं है.

ये भी पढ़ें :- गोरखपुर: तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली, खामोश हुई महिला और बच्ची की जिंदगी

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शनि देव की कृपा से इन 3 राशियों का खुलेगा किस्मत का ताला, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This