लुफ्थांसा की फ्लाइट में बम होने की सूचना, उड़ान भरने के बाद वापस लौटा विमान

Must Read

Lufthansa flight: जर्मनी के फैंकफर्ट शहर से हैदराबाद आ रहे लुफ्थांसा की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद उसे हैदराबाद में लैंडिंग की परमिशन नही दी गई. उसे वापस लौटा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्लेन के उड़ान भरने के बाद उसमें बम होने की सूचना मिली। ऐसे में प्लेन को फैंकफर्ट वापस बुला लिया गया। उड़ान भरने के दो घंटे बाद विमान ने दोबारा फैंकफर्ट में लैंडिंग की।

विमान में बम होने की मिली सूचना

बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरी।
विमान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को लगभग 1.30 बजे उतरना था। विमान जब बुल्गारियाई हवाई में सीमा में था तब विमान में बम की सूचना होने पर उसे वापस बुला लिया गया। हालांकि, विमान की जांच के दौरान उसमें बम की सूचना महज अफवाह साबित हुई। इससे पहले थाईलैंड के फुकैट से दिल्ली के लिए आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद उसकी फुकैट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग

हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विमान में बम होने की खबर सामने आई थी, इसीलिए उसे वापस लौटना पड़ा। विमान हवा में था और बुल्गारियाई हवाई क्षेत्र के ऊपर उड़ रहा था। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मंजूरी मिलने के बाद विमान वापस मुड़ा और पूरी सुरक्षा उपायों के तहत फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा। आरजीआई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने घटनाक्रम की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें:-ईरान ने इजरायल पर की बैलिस्टिक मिसाइलों की बारिश, कई शहरों में रेड अलर्ट जारी

Latest News

Netanyahu के खिलाफ इजराइली जनता में भारी गुस्सा, विरोध में लाखों लोग सड़कों पर उतरे

Israel IDF Recruitment: इज़राइल में सेना में सर्विस देना जरूरी रखा गया है. इसको लेकर नेतन्याहू के खिलाफ इजराइली...

More Articles Like This