दिल्ली से लेह जा रही IndiGo Flight की इमरजेंसी लैंडिंग, करीब 180 लोग थे सवार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IndiGo Flight Emergency Landing: अहमदाबाद में हुई दुर्घटना के बाद से देश में विमानों की लगातार आपात लैंडिंग देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह दिल्ली से लेह जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई 2006 की तकनीकी कारणों से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं.

फ्लाइट में करीब 180 लोग थे सवार

जानकारी के मुताबिक, (IndiGo Flight Emergency Landing) इंडिगो की फ्लाइट में चालक दल के सदस्यों समेत करीब 180 लोग सवार थे. गुरुवार सुबह फ्लाइट ने दिल्ली से लेह के लिए उड़ान भरी. लेह पहुंचने से कुछ देर पहले तकनीकी गड़बड़ी का पता चला. विमान लेह पहुंचने के कुछ ही देर बाद वापस लौट आया और सुरक्षित तरीके से दिल्ली में उतर गया. फिलहाल आधिकारिक तौर पर उस तकनीकी खराबी की जानकारी सामने नहीं आई है.

बुधवार को भी रद्द हुई थी फ्लाइट

बुधवार को इंडिगो की एक फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. फ्लाइट 6ई 6101 भुवनेश्वर से कोलकाता के लिए रवाना होनी थी. हालांकि उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. इसका कारण भी विमान में तकनीकी खराबी बताया गया. इससे पहले दो जून को रांची में इंडिगो का एक विमान गिद्ध से टकराया था, जिसके कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी. पटना से कोलकाता वाया रांची की फ्लाइट करीब 3-4 हजार फीट की ऊंचाई पर थी. उसी समय एक गिद्ध उससे टकराया. टक्कर के बाद विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा. इंडिगो की इस फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 175 यात्री सवार थे.

पक्षी से टक्कर के बाद दहशत में थे यात्री

पक्षी से टक्कर के बाद यात्री दहशत में थे. विमान के क्रू मेंबर ने उन्हें भरोसा दिलाया. पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए प्लेन की रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराई. हालांकि बाद में टक्कर से विमान को कितनी क्षति हुई, इंजीनियर्स की टीम ने इसका आकलन किया. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पक्षियों की वजह से विमान के उड़ान में बाधा में ये कोई पहली घटना नहीं है. 8 मई को भी दिल्ली-रांची एयर इंडिया एक्सप्रेस (आईएक्स 116) के विंग में कबूतर फंस जाने के कारण खराबी आई थी. लैंडिंग के बाद तकनीकी खराबी का पता चला था.

ये भी पढ़ें- UP: सोनभद्र के रास्ते UP पहुंचा मानसून, आज इन 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Latest News

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत को मिला फिलींपीस का साथ, पीएम मोदी ने फर्डिनेंड मार्कोस का जताया आभार

Philippines-India Relations: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की...

More Articles Like This