दिल्ली-NCR में मानसून की एंट्री, आसमान में काले बादलों ने डाला डेरा; कई दिनों तक बरसेंगे बदरा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monsoon Arrived in Delhi: चि‍लचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का कहर झेल रहे दिल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों को अब जाके कही राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जून की शाम दिल्ली में बारिश देखने को मिली है. इस दौरान दिल्‍ली के अलावा, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में 9 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद मौसम सुहावना बना हुआ है.

वहीं, बात करें रविवार की, तो सुबह से ही दिल्ली के आसमान में काले बादलों का डेरा है. इस दौरान भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से राजधानी में जोरदार बारिश शुरू होने की  संभावना जताई गई है. विभाग का कहना है कि यह बारिश दक्षिण-पश्चिमी मानसून की एंट्री का संकेत है. हालांकि, इस बार मानसून ने धमाकेदार शुरुआत तो नहीं की, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार है.

निम्न दबाव के चलते लंबे समय तक होगी बारिश

मौसम विभाग ने इस दौरान स्‍पष्‍ट किया है कि उत्तर भारत में इस बारिश का कारण निम्न दबाव क्षेत्र है जो अधिकतर इलाकों को प्रभावित कर रहा है, जिसके चलते लगातार बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. वहीं, इससे पहले भी IMD ने मानसून के धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना जताई थी, जो अब दिल्ली-एनसीआर में सच साबित होती हुई नजर आ रही है.

मौसम विभाग ने नागरिकों से की ये अपील

IMD ने दिल्ली-NCR में 5 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आज यानी रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, अर्थात रविवार को मौसम असामान्य रहेगा, ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों ये अपील भी की है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें.

इसे भी पढें:-रोजाना चबा लें लहसुन की 1 कली, मरते दम तक नहीं छू पाएंगी ये बीमारियां

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह की सपा प्रमुख को चेतावनी, कहा- जातिवाद का जहर फैलाकर युवाओं का भविष्य मत कीजिए बर्बाद

Lucknow: रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा व्यापारियों और वर्तमान सरकार पर दिए गए बयान पर पलटवार...

More Articles Like This