Amarnath Yatra 2025: ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा बालटाल, कल से शुरू होगी आधिकारिक यात्रा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amarnath Yatra 2025: हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोष के बीच श्री अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था बालटाल बेस कैंप पहुंच चुका है. हर वर्ष आयोजित होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा का पहला चरण कल से औपचारिक रूप से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले ही बालटाल में भक्तों की भीड़ देखने को मिली. दूर-दराज से आए सैकड़ों भक्त भगवान शिव के पवित्र हिमलिंग के दर्शन की अभिलाषा लिए बेस कैंप में डेरा जमा चुके हैं.

A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin

श्रद्धालुओं ने जैसे ही बालटाल बेस कैंप में कदम रखा, पूरे वातावरण में हर-हर महादेव, बम बम भोले और जय बाबा बर्फानी के जयघोष गूंज उठे. शिवभक्ति से सराबोर इन भक्तों की आंखों में तीर्थ के प्रति आस्था और चेहरे पर आत्मिक शांति की झलक साफ दिख रही थी.

A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin

बाबा बर्फानी के भक्तों का यह जत्था अपने साथ एक अनोखी ऊर्जा और उत्साह लेकर चला है. ऐसा उत्साह, जो उन्हें इस पवित्र यात्रा को हर बाधा और चुनौती का सामना करते हुए पूरी करने का हौसला देता है.

A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin

श्रद्धालु अपने आराध्य की भक्ति में इतने डूबे हुए हैं कि उन्हें पर्वतमालाओं की ऊंचाई, ठंड और थकान का जरा भी आभास नहीं है, न ही उसकी चिंता. 75 साल के फाल्गुनगी नेपाल के जगतपुर धाम से जम्मू पहुंच चुके हैं. राम मंदिर में ठहरे हैं. वे कहते हैं कि हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों और हरे-भरे घास के मैदानों के बीच स्थित इस गुफा के दर्शन की कल्पनामात्र से वे रोमांचित हैं.

A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin

इस पवित्र यात्रा में शामिल भक्तों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखाई देती है, जो उनके मन की गहराई से निकलती है. वे इतने उत्साहित हैं कि उन्हें किसी भी चुनौती का सामना करने में कोई भय और संशय नहीं है. अमरनाथ यात्रा के प्रवेश द्वार से लेकर पवित्र गुफा तक, समूची कश्मीर घाटी बाबा अमरेश्वर की भक्ति के इंद्रधनुषी रंग में पूरी तरह से रंग गई है.

A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin

कल से यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी, जहां श्रद्धालु बालटाल मार्ग से चढ़ाई शुरू करेंगे और हिमलिंग के दर्शन के लिए अमरनाथ गुफा तक पहुंचेंगे. शिव भक्तों के स्वागत में हजारों की संख्या में लोग पलकें बिछाए हुए हैं. कहीं लंगर तो कहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है.

A group of Amarnath pilgrims arrive at base camp of Baltal.The first phase of annual Amarnath Yatra will begin

बाबा बर्फानी के भक्तों की यह टोली अपने साथ एक अनोखी आस्था और भक्ति लेकर चल रही है. वे अपने आराध्य की भक्ति में इस कदर लीन हैं कि उन्हें लगता है कि वे अपने जीवन के लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं. ऐसे भक्तों के स्वागत में लगे लोग अपने को सौभाग्यशाली मान रहे हैं और उनके प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित कर रहे हैं.

Latest News

गाजा में युद्ध विराम पर इजरायल हुआ तैयार, हमास के जवाब का इंतजार

Gaza Ceasefire:  लंबे समय से चल रहा इजरायल और हमास जंग अब समाप्ति के करीब पहुंच चुका है. दरअसल,...

More Articles Like This