उत्तराधिकारी के ऐलान की अटकलों पर बोले दलाई लामा- ‘उम्मीद है कि मैं अभी 30-40 साल और जिंदा रहूंगा’

Must Read

Dalai Lama : तिब्बत के धर्मगुरु 14वें दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा के बारे में चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि लोगों की सेवा के लिए अभी वह अगले 30-40 साल तक जीवित रहना चाहते हैं. इस दौरान मैक्लोडगंज स्थित मुख्य दलाई लामा मंदिर, त्सुगलागखांग में अपने 90वें जन्म दिवस से पूर्व एक समारोह में प्रार्थना करते हुए दलाई लामा तेंजिन ग्योत्सो ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है.

अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद हैतिब्बती नेता

ऐसे में तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने ‘बहुत सारी भविष्यवाणियों को देखते हुए कहा कि मुझे लगता है मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है. उन्‍होंने उम्‍मीद जताते हुए कहा, मैं अभी 30-40 साल और जीवित रहूंगा. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमने अपना देश खो दिया है और हम भारत में निर्वासन में रह रहे हैं, लेकिन अवलोकितेश्वर की कृपा से मैं लोगों को काफी लाभ पहुंचाने में सक्षम रहा हूं. ऐसे में धर्मशाला में रहने वाले लोगों को मुझसे जितना संभव हो सकेगा, मैं लोगों को लाभ पहुंचाने और उनकी सेवा करने का इरादा रखता हूं.’

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक, तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाई लामा तेंजिन ग्योत्सो के 90वें जन्मदिवस पर मैक्लोडगंज में आज से दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. इस समारोह में शामिल होने के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू धर्मशाला पहुंचे हैं. बता दें कि समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं और भव्‍य तरीके से सजाया जा रहा है.

दलाई लामा अनुयायियों को देंगें आशीर्वाद

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान बौद्ध मठ में दलाई लामा की लंबी उम्र और स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.  जानकारी के मुताबिक, 90वें जन्‍मदिवस पर केक काटेंगे और दलाई लामा अनुयायियों को आशीर्वाद देंगे. बता दें कि आयोजन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह सक्रिय हैं और हर तरफ कड़ी व्‍यवस्‍था की गई है. इसके साथ ही इस समारोह में सिक्कम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी धर्मशाला आ रहे थे, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है.

 इसे भी पढ़ें :- आपॅरेशन सिंदूर में चीनी हथियारों से निराश होकर अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, मांगा F-16 फाइटर जेट और…

 

Latest News

MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने उठाई हरित चेतना की आवाज: डिजिटल शिक्षा, हरित अभियान को दी गति

Lucknow: सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को नेशनल पीजी कॉलेज, लखनऊ में लोक अधिकार मंच...

More Articles Like This