यूएई ने भारतीय नागरिकों को लुभाने के लिए सस्‍ता किया गोल्‍डेन वीजा, अब 4 करोंड़ की प्रॉपर्टी नहीं… 23 लाख देनी होगी फीस

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UAE golden visa: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भारतीय नागरिकों को लुभाने के लिए एक नई गोल्डन वीजा स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत किसी भी भारतीय को 23 लाख 30 हजार रूपए की फीस जमा करने पर यूएई का लाइफ टाइम गोल्डन वीजा मिल सकता है. हालांकि इससे पहले गोल्डन वीजा के लिए 4 करोड़ 66 लाख रुपए की प्रॉपर्टी खरीदनी पड़ती थी या कोई बड़ा निवेश करना पड़ता था.

यूएई सरकार ने एक ओर जहां नए वीजा में प्राइस को कम किया है. वहीं दूसरी ओर वैलिडिटी को भी लाइफ टाइम कर दिया है. ऐसे में इस वीजा के पहली कैटेगरी के शुरुआती तीन महीनों में पांच हजार भारतीयों के आवेदन की उम्मीद है.

नॉमिनेशन के आधार पर जारी होगा वीजा

दरअसल, वीजा कंपनी के लिए अधिकृत कंपनी के निदेशक रायाद कमाल ने बताया कि 4 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन हो सकते हैं. आवेदक का बैकग्राउंड, आपराधिक रिकॉर्ड चेक करके यूएई सरकार को भेजा जाएगा. इसके साथ ही उन्‍होंने ये कहा कि सरकार संबंधित आवेदक के प्रोफाइल को चेक कर नॉमिनेशन के आधार पर वीजा जारी करेगी. आवेदक का यूएई की इकोनॉमी और मानव संसाधन में संभावित योगदान को वरीयता दी जाएगी.

ये लोग वीजा के लिए कर सकते है आवेदन

इस नियम के मुताबिक अब नर्स, शिक्षक,सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर्स, गेमिंग एक्सपर्ट और लग्जरी यॉट के मालिक भी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी कंपनी के स्पॉन्सरशिप की जरूरत नहीं होगी. हालांकि इससे पहले यह वीजा सिर्फ बिजनेसमैन, इंवेस्टर्स और वैज्ञानिकों ही दिया जाता था.

बता दें कि यूएई में करीब 23 लाख रुपये की फीस देकर गोल्डन वीजा पाने के अवसर की खबर ने ऑनलाइन मीम बढ़ावा दिया है, जिसमें मजेदार बॉलीवुड संदर्भों से लेकर मजाकिया वीडियो तक शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इसी बीच ‘हेरा फेरी’ से अक्षय कुमार की क्लिप शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि दुबई 23 लाख में दुबई में बसने के लिए गोल्डन वीजा दे रहा है. दुबई अमीर भारतीयों को: आजा, आजा बेटा आजा. वहीं, दूसरे ने एक क्यूआर पेमेंट कोड शेयर करते हुए लिखा, हाय दोस्तों, मैं यूएई गोल्डन वीजा पाने के लिए फंड जुटा रहा हूं. जबकि एक अन्‍य ने पंचायत के नए सीजन से एक वायरल मीम साझा करते हुए लिखा कि आप दुबई नहीं जा सकते क्योंकि गोल्डन वीज़ा की लागत 23 लाख है – हम गरीब हैं, गद्दार नहीं.

इसे भी पढें:-इंटरनेट के इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक! 16,000 करोड़ पासवर्ड चोरी, CERT-In ने जारी किया अर्जेंट एडवाइजरी

Latest News

26 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This