Houthi militants: हूती उग्रवादियों ने एक सप्ताह के अंदर ही लाल सागर दूसरे जहाज पर हमला करके उसे डुबो दिया है. इस दौरान बचावकर्मियों ने समुद्र से चालक दल के छह सदस्यों को तो जीवित बाहर निकाल लिया है, लेकिन अन्य 15 लोगों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, जिन्हें लेकर ईरान-संबद्ध समूह ने कहा है कि उनमें से कुछ नाविक उनके कब्जे में हैं. वहीं, हूती उग्रवादियों ने खुद इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
समुद्री अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में इटरनिटी सी पर सवार 25 लोगों में से चार की मौत हो गई, जबकि बाकी लोग मालवाहक जहाज छोड़कर भाग गए. वहीं, बचाव अभियान में शामिल सुरक्षा कंपनियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में हुए हमलों के बाद इटरनिटी सी डूब गया.
अमेरिका ने हूतियों पर लगाए ये आरोप
दरअसल, यमन में संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशन ने हूतियों पर एटरनिटी सी के कई जीवित चालक दल के सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनकी तत्काल बिना किसी शर्त के सुरक्षित रिहाई की मांग की है. वहीं, समूह के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि यमनी नौसेना ने जहाज के कई चालक दल के सदस्यों को बचाया गया है, जिन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.