शिप पर कब्जा, बम धमाका…, हूतियों ने लाल सागर में टाइटैनिक की तरह डुबा दिया जहाज, चालक दल के 4 सदस्‍यों की मौत, 15 लापता  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Houthi militants: हूती उग्रवादियों ने एक सप्ताह के अंदर ही लाल सागर दूसरे जहाज पर हमला करके उसे डुबो दिया है. इस दौरान बचावकर्मियों ने समुद्र से चालक दल के छह सदस्यों को तो जीवित बाहर निकाल लिया है, लेकिन अन्य 15 लोगों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, जिन्‍हें लेकर ईरान-संबद्ध समूह ने कहा है कि उनमें से कुछ नाविक उनके कब्जे में हैं. वहीं, हूती उग्रवादियों ने खुद इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

समुद्री अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में इटरनिटी सी पर सवार 25 लोगों में से चार की मौत हो गई, जबकि बाकी लोग मालवाहक जहाज छोड़कर भाग गए. वहीं, बचाव अभियान में शामिल सुरक्षा कंपनियों ने बताया कि पिछले दो दिनों में हुए हमलों के बाद इटरनिटी सी डूब गया.

अमेरिका ने हूतियों पर लगाए ये आरोप

दरअसल, यमन में संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशन ने हूतियों पर एटरनिटी सी के कई जीवित चालक दल के सदस्यों का अपहरण करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उनकी तत्‍काल बिना किसी शर्त के सुरक्षित रिहाई की मांग की है. वहीं, समूह के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि यमनी नौसेना ने जहाज के कई चालक दल के सदस्यों को बचाया गया है, जिन्‍हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

और पढें:-Donald Trump ने पांच अफ्रीकी देश के नेताओं को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, व्यापार और निवेश समझौते पर चर्चा की उम्‍मीद  

Latest News

UP के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी, जनजीवन प्रभावित

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति...

More Articles Like This