जापान ने इंटरनेट स्पीड का बनाया नया विश्‍व रिकॉर्ड, महज 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी पूरी नेटफ्लिक्स

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan Internet Speed Record: जापान के शोधकर्ताओं ने इंटरनेट स्पीड का नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाया है, जिसके बारे में सोचना भी काफी मुश्किल है. दरअसल, जापान के शोधकर्ताओं ने 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड (Pbps) की हैरान कर देने वाली स्पीड हासिल की है, जो भारत की औसत इंटरनेट स्पीड (लगभग 63.55 Mbps) से 1.6 करोड़ गुना अधिक है.

जापान में इंटरनेट स्पीड का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि वहां पूरी नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी एक सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड हो सकती है. इतना ही नहीं, ‘Warzone’ जैसा 150GB का भारी-भरकम गेम भी पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाएगा.

क्या है इस कमाल के पीछे की टेक्नोलॉजी?

बता दें कि जापान में यह कारनामा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (NICT) ने अपने यूरोपीय भागीदारों के साथ मिलकर किया है. हालांकि इस रिकॉर्ड का राज़ एक खास तरह के ऑप्टिकल फाइबर केबल में छिपा है, तो चलिए जानते है उस खास केबल के विशेषताओं के बारे में…

  • 19-लेन का सुपरहाइवे: दरअसल, आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले केबल में डेटा के लिए एक ही रास्ता (कोर) होता है, लेकिन इस नए केबल में 19 कोर हैं, जिसे शोधकर्ता डेटा के लिए “19-लेन का सुपरहाइवे” कह रहे हैं.
  • पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर में फिट: खास बात ये है कि यह नया केबल मौजूदा केबल जितना ही मोटा है, ऐसे में इसे लगाने के लिए पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

अभी लैब में है ये टेक्‍नोलॉजी

जापान के वैज्ञानिकों ने इस टेक्नोलॉजी का परीक्षण 1,808 किलोमीटर की दूरी पर डेटा भेजकर किया, जो लगभग लंदन से रोम तक की दूरी के बराबर है. हालांकि यह टेक्‍नोलॉजी अभी लैब में ही है, जो आम लोगों के लिए अभी उपलब्‍ध नहीं है. लेकिन यह भविष्‍य की तैयारियों की दिशा में बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है, क्‍योंकि आने वाले समय में जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेल्फ-ड्राइविंग कारें और अरबों डिवाइस इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे, तो डेटा की मांग आसमान छू लेगी. ऐसे में जापान के शोधकर्ताओं की ये खोज दिखाती है कि कैसे हम मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर में ही थोड़े बदलाव करके भविष्य की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-दुनियाभर में बजा भारत के UPI पेमेंट सर्विस का डंका, IMF ने भी की भर-भरकर तारीफ

Latest News

PM Modi ने आज 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही

Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित...

More Articles Like This