ट्रंप ने रूस के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, यूक्रेन को भेजेगा ये शक्तिशाली मिसाइलें, कहा- रक्षा के लिए…

Must Read

Russia Ukraine War : रूस के साथ कीव के संघर्ष के बीच अमेरिकी प्रशासन यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें भेजेगा. जानकारी देते हुए बता दें कि अभी तक ट्रंप ने ये नही बताया कि वे यूक्रेन को कितनी एयर डिफेंस मिसाइलें भेजेंगे. ऐसे में उन्‍होंने बताया कि इन हथियारों का भुगतान वाशिंगटन नहीं करेगा. इस दौरान उन्‍होंने मैरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज़ में व्हाइट हाउस लौटते समय कहा कि  “हम उनके लिए कुछ भी भुगतान नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें पैट्रियट्स देंगे और इसकी उन्हें सख्त जरूरत है.”

अमेरिका अत्याधुनिक हथियार करा रहा मुहैया

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जिसमें पहले उन्होंने यूक्रेन को हथियार और सहायता न भेजने का फैसला किया था. इसके साथ ही उन्‍होंने कीव और मास्को के बीच चल रहे युद्ध को लेकर सीजफायर की वकालत भी की थी. इस दौरान यूक्रेन ने कहा कि उसे रूसी हवाई हमलों से अपनी सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस मिसाइलों की जरूरत है. इसके बाद ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका अत्याधुनिक हथियार मुहैया करा रहा है और यूक्रेन हमें इसके लिए 100% भुगतान करेगा.

रिपब्लिकन नेता ने व्यक्त की नाराजगी

बता दें कि अपने राष्ट्रपति चुनाव कार्यकाल के शुरुआती महीनों में ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को शांति में बाधा बताया था और अपने देश को मिले अमेरिकी सैन्य और वित्तीय समर्थन पर दुख जताया था. इसके साथ ही बीते कुछ समय में रिपब्लिकन नेता ने अपने रूसी समकक्ष के प्रति बढ़ती नाराजगी व्यक्त की,  क्योंकि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी शहरों पर भारी हवाई बमबारी की और सीजफायर के आह्वान को नजरअंदाज कर दिया.

क्‍या अमेरिका हमेशा के लिए यूक्रेन से हट रहे पीछे   

बता दें कि एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, यूक्रेन को उसकी रक्षा के लिए और अधिक रक्षात्मक हथियार भेजेगा, जिससे कुछ शिपमेंट रोकने के पेंटागन के फैसले को पलट दिया गया. ऐसे में इस बात से यह आशंका हो गई थी कि कि अमेरिका यूक्रेन से हमेशा के लिए पीछे हट रहा है. इस मामले को लेकर जेलेंस्की का कहना है कि रोम में अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों के साथ हुई पिछली बैठक ने इस आशा को जगाया था कि ट्रंप युद्धग्रस्त देश को एयर डिफेंस सहित सैन्य सहायता बढ़ाएंगे.

 इसे भी पढ़ें :- एस. जयशंकर ने चीन के उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, मैसेज सुनकर शहबाज शरीफ के सीने पर लोटने लगा सांप

Latest News

IND Vs WI: मेहमान टीम के लिए ‘संकटमोचक’ बने कैंपबेल-होप, टाल दिया पारी की हार का खतरा

IND Vs WI: वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन...

More Articles Like This