Shubhanshu Shukla: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्सिओम-4 मिशन आज यानी 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अनडॉक होने वाला है, जिसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम -4 मिशन के अपने दल के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर वापस आएंगे. ऐसे में उनके माता-पिता ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर उनके सकुशल वापसी की कामना की.
मीडिया से बातचीत में शुभांशु शुक्ला के पिता शंभु दयाल शुक्ला ने कहा कि “आज सावन का पहला सोमवार था. हमने मंदिर में जाकर भगवान शिव का अभिषेक किया और घर पर भी पूजा की. भोलेनाथ की कृपा से यह मिशन सफल हुआ. हमें पूरा विश्वास है कि उनकी कृपा से शुभांशु सकुशल लौटेंगे.”
शंभु दयाल शुक्ला ने पीएम मोदी को भी दिया धन्यवाद
साथ ही उनके पिता ये भी कहा कि शुभांशु ने मिशन में दिए गए सभी लक्ष्यों को पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने गर्व से कहा कि “सारे जहां से अच्छा हमारा हिंदुस्तान अब और बेहतर हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था. मैं उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं.”
घर में उत्साह का माहौल
वहीं, शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने खुशी जताते हुए कहा कि “घर में उत्साह का माहौल है. शुभांशु की वापसी की खबर से हम बहुत खुश हैं. मैंने भगवान से उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना की है.”उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “हिंदुस्तान पहले से ही अच्छा है, और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह और बेहतर हुआ है. उनके प्रयासों से यह मिशन सफल हुआ.”
#WATCH | The Axiom-4 mission, featuring Group Captain Shubhanshu Shukla, is set to undock from the International Space Station today, July 14th.
In Lucknow, Uttar Pradesh, his mother Asha Shukla says, "We are filled with excitement. We feel great knowing our child is coming back… pic.twitter.com/LMctLrtFmG
— ANI (@ANI) July 14, 2025
यह मिशन का आखिरी और महत्वपूर्ण चरण
इसके अलावा, शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा ने भी भाई के वापसी पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि “हम उत्साहित और थोड़े नर्वस भी हैं. यह मिशन का आखिरी और महत्वपूर्ण चरण है. स्प्लैशडाउन के बाद हम राहत महसूस करेंगे.” उन्होंने बताया कि परिवार ने सावन के पहले सोमवार को मंदिर में पूजा की और भगवान को अब तक की सफलता के लिए धन्यवाद दिया.
शुचि ने आगे कहा कि “शुभांशु खुश थे कि उन्होंने मिशन के सभी लक्ष्य हासिल किए, लेकिन थोड़े उदास भी थे क्योंकि वे कुछ और समय अंतरिक्ष में बिताना चाहते थे.”उन्होंने गर्व से कहा, “सारे जहां से अच्छा हमारा हिंदुस्तान है. शुभांशु ने अंतरिक्ष से भारत की एकता और सुंदरता को देखा, जो अपने आप में गर्व की बात है.”
पीएम मोदी ने शुभांशु को प्रेरित किया
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मिशन को विजन के साथ शुरू किया और शुभांशु को प्रेरित किया. “140 करोड़ भारतीयों का समर्थन शुभांशु के साथ है. यह अपने आप में प्रेरणादायक है.”
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Group Captain Shubhanshu Shukla of the Axiom-4 mission is ready to undock from the International Space Station today, July 14th. His sister Shuchi Mishra says, "Today again we are feeling the same emotions that we had on the day he went for the… pic.twitter.com/x4dpLgoeIL
— ANI (@ANI) July 14, 2025
इसे भी पढें:-एस. जयशंकर ने चीन के उपराष्ट्रपति से की मुलाकात, मैसेज सुनकर शहबाज शरीफ के सीने पर लोटने लगा सांप