‘खूब तरक्की करें एलन…’, US से निकालने की धमकी के बाद मस्क को लेकर ट्रंप के बदले सुर, बांधे तारीफों के पुल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Musk and Trump Relationship: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में जिस एलन मस्क को देश से बाहर भेजने की धमकी दे रहे थें, अब उसी मस्‍क की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही अब अमेरिकी राष्‍ट्रपतिने अब उन अटकलों पर भी पूर्ण विराम लगा दिया है, जिसमें वो एलन मस्क के व्यवसायों को दी जाने वाली संघीय सब्सिडी वापस लेने की बात कही थी.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर अपने एक पोस्‍ट में ये स्पष्‍ट किया है कि “हर कोई कह रहा है कि मैं एलन मस्क को अमेरिकी सरकार से मिलने वाली कुछ, अगर पूरी नहीं, तो बड़ी सब्सिडी वापस लेकर उनकी कंपनियों को बर्बाद कर दूंगा. ऐसा नहीं है!”

मस्क को लेकर ट्रंप के बदले सुर

डोनालड ट्रंप ने आगे कहा कि “मैं चाहता हूं कि एलन और हमारे देश के सभी व्यवसाय फलें-फूलें, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा फलें-फूलें! वे जितना बेहतर करेंगे, अमेरिका उतना ही बेहतर करेगा, और यह हम सभी के लिए अच्छा है.” साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हम हर दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं, और मैं इसे इसी तरह बनाए रखना चाहता हूं!

मस्‍क ने भी की ट्रंप की तारीफ

वहीं, एलन मस्क को दक्षिण अफ्रीका डिपोर्ट करने को लेकर किए गए सवाल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि वो इसके बारे में सोचेंगे. इसके बाद मस्‍क ने भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति की तारीफ की थी, उन्‍होंने भी अपने एक पोस्‍ट में लिखा था कि  “श्रेय वहीं दिया जाना चाहिए जहां श्रेय दिया जाना चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर में कई गंभीर संघर्षों को सफलतापूर्वक हल किया है.”

ट्रंप ने मस्क की सब्सिडी पर सवाल उठाए

वहीं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने एक अन्‍य पोस्‍ट में कहा कि “इतिहास में अब तक एलन को किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है, और सब्सिडी के बिना, एलन को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा.” इसके साथ ही उन्होंने DOGE पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि “अब कोई रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा. शायद हमें DOGE को इस पर ध्यान से विचार करने के लिए कहना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है!!!”

इसे भी पढें:-2027 तक तिजुआना नदी होगी प्रदुषण मुक्‍त! अमेरिका और मैक्सिको के बीच हुआ समझौता, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स का होगा विस्तार

Latest News

Hariyali Teej Vrat Katha: हरियाली तीज पर जरुर पढ़ें ये कथा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Hariyali Teej Vrat Katha: हिंदू धर्म में सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन सुहागिन स्त्रियां...

More Articles Like This