बिहार: पत्रकारों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी पेंशन राशि, आश्रितों के लिए भी बड़ी घोषणा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार लगातार नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में अब उन्होंने बिहार के पात्र पत्रकारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने बिहार के पात्र पत्रकारों की पेंशन राशि को बढ़ाने का घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब पात्र पत्रकारों को पेंशन के रूप में 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही उनकी मृत्यु के उपरांत आश्रितों को मिलने वाली पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में विभाग को निर्देश दिए गए हैं.

नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों की पेंशन राशि बढ़ाने का ऐलान किया. नीतीश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है. साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है.

“लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका”

नीतीश कुमार ने अपनी पोस्ट में कहा, “लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें.”

बिहार में कब होंगे चुनाव?

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा चुनाव प्रक्रिया को इस तारीख से पहले पूरा किया जाना है. ऐसी संभावना है कि चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होंगे. दो या तीन चरणों में चुनाव संपन्न हो सकते हैं. अभी तक चुनाव आयोग ने तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसी उम्मीद है कि दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखकर ही तारीखें तय की जाएंगी.

Latest News

परोपकार और प्रभु सेवा में लगे हुए हाथ होते हैं भाग्यशाली: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, तेल से चुपड़े हुए लोहे को जंग नहीं लगता।...

More Articles Like This