UP Crime: प्रेमी का पागलपन, प्रेमिका पर की गोलियों की बौछार, इस बात से था नाराज

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मैनपुरीः मैनपुरी से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां छोटी सी बात को लेकर प्रेमी के सिर इस कदर गुस्से का भूत चढ़ा कि उसने प्रेमिका पर गोलियों की बौछार कर दी. यह घटना शनिवार की सुबह मंदिर में उस समय हुई, जब छात्रा पूजा करने के लिए गई थी. गंभीर अवस्था में छात्रा का इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं.

मंदिर में गूंजी गोलियों की आवाज

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी एक बीएससी की छात्रा के मुहल्ले के ही रहने वाले युवक से प्रेम संबंध थे. बताया गया है कि तीन महीने पहले शादी तय होने के बाद छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया, जिससे वह आए दिन छात्रा को बात करने का दबाव बनाकर परेशान करता था. शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे छात्रा मुहल्ले में ही स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. इसी दौरान आरोपित युवक भी वहां पहुंच गया और उसने मंदिर का दरवाजा बंद कर छात्रा पर डंडे से हमला कर दिया.

युवक ने छात्रा के शरीर के उतारी पांच गोलियां

जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपित ने रिवाल्वर से छात्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. छात्रा को कंधा, हाथ में एक-एक और पेट में तीन गोलियां लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज सुनते हुए आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरा मच गई. लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े. इसी बीच मौका पर आरोपित युवक मौके भाग निकला.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने छात्रा को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया.

एसपी ने पुजारी और लोगों से ली घटना की जानकारी

एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. एसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है.

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया

इस संबंध में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि बात न करने से नाराज आरोपित द्वारा छात्रा को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. छात्रा को मेडिकल कालेज भिजवाया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

पाना चाहते हैं लकवा, गठिया जैसी समस्याओं से छुटकारा, तो डाइट में शामिल कर लें ये ‘सुपरफ्रूट’

Anjeer Khane Ke Fayde: विटामिन और मिनरल्स से भरपूर अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जो न केवल त्वचा...

More Articles Like This