पाकिस्तान में एक और टिकटॉक स्टार की हत्या, शादी से इनकार करने पर दिया गया जहर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान में एक और टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर की हत्‍या कर दी गई है. दरअसल, सिंध के घोटकी जिले के बागो वाह इलाके में एक टिकटॉक स्‍टॉर अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की 15 वर्षीय बेटी ने बताया कि सुमीरा राजपूत को उन लोगों ने जहर दिया जो उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहे थे.

सुमीरा की बेटी ने ये भी दावा किया हे कि संदिग्धों ने सुमीरा को ज़हरीली गोलियां दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि सुमीरा कि बेटी भी एक टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर है और टिकटॉक पर उसके 58,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं.

क्‍या है सुमीरा के हत्‍या की वजह?

वहीं, इस घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक सुमीरा के हत्‍या करने के वजहों का पता नहीं चल सका है. वहीं, सुमीरा पर जबरन शादी और ज़हर देने के आरोप अब सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश फैल रहा है और देश में महिलाओं के साथ होने वाली गहरी हिंसा उजागर हो रही है. वहीं, घोटकी जिला पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने 15 वर्षीय बेटी द्वारा किए गए दावे की पुष्टि की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि वो बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कोई गड़बड़ी हुई है. यह मामला पाकिस्तान में महिला प्रभावशाली लोगों से जुड़ी लक्षित हत्याओं की एक श्रृंखला में से एक है. बता दें कि इससे पहले भी अभी हाल ही में 17 वर्षीय सना यूसुफ नाम की एक और टिकटॉकर की पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढें:-यूपी में खुली देश की पहली AI-आधारित यूनिवर्सिटी, CM योगी ने किया शुभारंभ, कहा- राज्‍य को नई दिशा…

Latest News

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 6 की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू, PM Modi ने जताया दुख

Haridwar Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई,...

More Articles Like This