अमेरिका में बड़ा विमान हादसा टला: टेकऑफ से पहले फेल हुआ लैंडिग गियर, पिछले हिस्से में लगी आग

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वाशिंगटन: अमेरिका में बड़ा विमान हादसा होने से बच गया. शनिवार को अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 का लैंडिंग गियर फेल हो गया, जिसकी वजह से टेकऑफ को रोकना पड़ा. प्लेन में सवार 179 लोगों की जान बाल-बाल बच गई.

विमान में सवार थे 179 लोग

फ्लाइट का लैंडिंग गियर फेल होने के दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई. विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 173 यात्री मौजूद थे. ये घटना अमेरिकी समय के हिसाब से दोपहर 2:45 बजे और भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे हुई. हालात को ध्यान में रखते हुए सभी को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया. इस मामले की जांच FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और एयरलाइंस ने शुरू कर दी है.

वायरल हो रहा वीडियो

पिछले हिस्से में आग लगने के बाद विमान में धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है और यात्री घबराहट के बीच उससे भागते हुए बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

किस वजह से हुआ हादसा?

हादसे को लेकर एयरलाइंस का कहना है कि बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के टायर में खराबी की वजह से ये हादसा हुआ है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. एयरलाइंस ने साफ कहा कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी की वजह से ये स्थिति पैदा हुई, जिसके बाद इसे सर्विस से भी हटा दिया गया है. विमान में लगी आग को भी बुझा दिया गया है.

चूंकि ये विमान मियामी जा रहा था, इसलिए यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो, उन्हें मियामी के लिए नया विमान दिया गया है. क्योंकि जिस विमान के साथ तकनीकी परेशानी आई, वह उड़ान नहीं भर पाया था, इसलिए तमाम उड़ानें भी प्रभावित हुईं. हालांकि अब एयरपोर्ट का संचालन सामान्य तरीके से किया जा रहा है.

लोगों का मानना है कि समय रहते तकनीकी खराबी का पता लगने से एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो भारी जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था.

Latest News

Himachal: ऊना में वारदात, सैलून में बाल कटवा रहा था युवक, बदमाशों ने बरसाई गोली, मौत

ऊना: हिमाचल प्रदेश से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां ऊना जिले में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर...

More Articles Like This