मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़: अब तक 8 की मौत, घायलों से मिले CM धामी, हेल्पलाइन नंबर जारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haridwar Stampede: रविवार की सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. इस भगदड़ में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुक हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाने में लग गई. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. वहीं, करीब दो बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जानते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी. फिर क्या था, श्रद्धालुओं में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. भागने में लोग एक-दूसरे पर गिरते रहे. इस बीच कई श्रद्धालु दब गए. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया.
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ मच गई। भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए कुल 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में लाया गया है, जिसमें भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग घायल हैं. जिनमें से गंभीर अवस्था वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

भगदड़ की घटना में घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देने और उन्हें अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाने के  लिए 108 सेवा की सात एंबुलेंस और ‘खुशियों की सवारी’ की दो एंबुलेंस मौके पर तैनात की गईं. इन एंबुलेंस सेवाओं के माध्यम से कई घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर जरूरी चिकित्सा  सहायता उपलब्ध कराई गई.

हादसे में इनकी हुई मौत

. आरुष (6 वर्ष) रामपुर मुरादाबाद
. विशाल 19
. विपिन 18
. शांति 60
. रामभरोसे 65
. अज्ञात 19
. विक्की 25

. वकील (45 वर्ष)

हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ है. मदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं. वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 भी जारी किया गया है.

Latest News

28 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This