Dmitry Medvedev: रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया धमकियों पर तीखा पलटवार किया है. मेदवेदेव ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वो रूस के साथ “अल्टीमेटम गेम” खेल रहे हैं, और यह रूस और अमेरिका के बीच युद्ध की ओर एक बड़ा कदम हो सकता है.
दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए रूस को 10 से 12 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी थी कि यदि रूस-यूक्रेन जंग में को समाप्त करने के लिए बातचीत में कोई प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका रूस और उसके निर्यात खरीदारों पर बैन लगा देगा. अब समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है. ट्रंप के इस धमकी के बाद रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आड़े हाथों लिया.
ट्रंप की चेतावनी और अल्टीमेटम
वहीं, इससे पहले, ट्रंप ने रूस को 50 दिनों की समय सीमा दी थी, लेकिन इस बार उन्होंने इसे कम करके 10 से 12 दिन तक सीमित कर दिया. वहीं, ट्रंप की इस धमकी का जवाब देते हुए मेदवेदेव ने भी सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि “ट्रंप रूस के साथ अल्टीमेटम गेम खेल रहे हैं: 50 दिन या 10… उन्हें दो बातें याद रखनी चाहिए. रूस इजरायल या ईरान नहीं है. हर नया अल्टीमेटम एक खतरा है और युद्ध की ओर एक कदम है.
उन्होंने आगे कहा कि यह रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि ट्रंप के अपने देश के साथ हो सकता है.” इतना ही नहीं, मेदवेदेव ने अपने इस टिप्पणी के साथ ही ट्रंप को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की नीतियों का अनुसरण करने से भी मना किया. उन्होंने कहा कि “स्लीपी जो वाले रास्ते पर मत जाइए,” जो कि बाइडन के लिए एक तंज था.
क्या होगा ट्रंप के अल्टीमेटम और रूस के बयान का परिणाम?
ट्रंप के धमकियों पर मेदवेदेव के इस बयान को अमेरिकी राजनीति और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक नए संघर्ष का संकेत माना जा रहा है. दरअसल, एक ओर जहां ट्रंप ने रूस को अल्टीमेटम दिया है, वहीं दूसरी तरफ रूस का कहना है कि ऐसे अल्टीमेटम के खेल से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने वाला. ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या ट्रंप की धमकियां और रूस की प्रतिक्रिया आने वाले समय में क्या नया मोड़ लेती है.
इसे भी पढें:-मेरी कोई रूची नहीं… जब बुलाएंगे, तभी… ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के खबरों को किया खारिज