मेरठ में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, बेटी को स्कूल में छोड़कर वापस लौट रहा था मृतक

Must Read

Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले हमलावरों ने उस पर करीब 15 राउंड फायरिंग की थी. उसे गोली कनपटी से सटाकर मारी गई. खून से लथपथ होकर युवक सड़क पर गिर गया, इसके बावजूद बदमाश नहीं भागे. उसे हिलाकर देखा कि कहीं वह जिंदा तो नहीं है. बदमाशों ने शनिवार सुबह करीब आठ बजे के आस- पास इस वारदात को अंजाम दिया. जब युवक अपनी बेटी को स्कूल में छोड़कर वापस घर लौट रहा था.

शादी- समारोह में खाना बनाने का काम करता था युवक

मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर का है. लिसाड़ीगेट के मजीद नगर निवासी असलम बावर्ची था, जो शादी- समारोह में खाना बनाने का काम करता था. शनिवार की सुबह वह अपनी बेटी को स्कूल में छोड़कर वापस घर लौट रहा था. घर से करीब 500 मीटर दूरी पर श्यामनगर में पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और असलम पर फायरिंग शुरू कर दी.

हमलावर उसके पीछे फायरिंग करते हुए भागते रहे

असलम खुद को बचाते हुए गलियों से भागने लगा. इसके बावजूद हमलावर उसके पीछे फायरिंग करते हुए भागते रहे. उन्होंने करीब 15 राउंड फायरिंग की. गनीमत रहा कि उस वक्त कोई सड़क पर सामने नहीं आया. कुछ ही दूरी पर हमलावरों ने असलम को पकड़कर कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी. जमीन पर गिरने के बाद उसे हिलाकर देखा कि उसकी मौत हुई या नहीं.

डेढ़ साल पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक, डेढ़ साल पहले भी भाई साइंसा ने साले के साथ मिलकर असलम पर जानलेवा हमला किया था. तब भी गोली लगने के बाद असलम बच गया था. उस मामले में साइंसा का साला जेल चला गया था. इस हत्याकांड को भी पुलिस उस हमले से जोड़कर देख रही है. संपत्ति को लेकर भाईयों में पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस शूटरों की पहचान कर रही है. ASP अंतरिक्ष जैन के मुताबिक, पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं, जो हमलावरों की पहचान कर रही हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Latest News

BJP: बिहार चुनाव के लिए BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, डिप्टी CM को भी मिली जिम्मेदारी

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी...

More Articles Like This