Constitution Club Secretary Election 2025: राजीव प्रताप रूडी ने फिर मारी बाजी, पस्त हुए संजीव बालियान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Constitution Club Secretary Election 2025: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प रहा. मंगलवार देर रात घोषित हुए नतीजों में बीजेपी सांसद और वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर जीत दर्ज की. उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय बालियान को कड़े मुकाबले में हराया. इस चुनाव में 700 से अधिक सदस्यों ने मतदान किया. वोटिंग के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने वोट डाले.

25 साल से कायम दबदबा

राजीव प्रताप रूडी का कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया पर पिछले ढाई दशक से दबदबा कायम है. 1999 में पहली बार सचिव चुने जाने के बाद से वह लगातार इस पद पर बने हुए हैं. कई बार उन्हें बिना किसी चुनौती के जीत हासिल हुई, लेकिन इस बार मुकाबला खासा रोचक रहा. एक ही पार्टी के दो बड़े नेता आमने-सामने थे, फिर भी रूडी ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए रिकॉर्ड कायम रखा.

चुनावी जंग और नतीजे

लगभग दो दशकों बाद हुए सचिव पद के चुनाव में इस बार रोमांच चरम पर था. कुल 680 वैध वोट डाले गए और मतगणना का सिलसिला 26 राउंड तक चला. शुरुआती राउंड में मुकाबला बेहद कांटे का रहा, लेकिन 13वें राउंड के बाद राजीव प्रताप रूडी 28 वोटों से आगे निकल गए. 22वें राउंड तक जीत की तस्वीर साफ हो गई और अंततः उन्होंने 100 से अधिक वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की.

जीत पर क्या बोले रूडी?

एएनआई से बातचीत में राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “ये जीत मेरे पैनल की जीत है. शायद मैं 1000 से ज्यादा वोटों से जीता हूं. अगर ऐसा है तो इसे 1000 मतदाताओं से गुणा किया जाए, तो संख्या 1 लाख तक पहुंचती है. मेरे पैनल में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय सांसद थे. ये मेरे दो दशक की मेहनत का नतीजा है.”

जश्न का माहौल

जीत के बाद उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह ने कहा, “कुछ पल बेहद रोमांचक थे, लेकिन अब हम सहज हैं. सभी के साथ मिलकर जश्न मनाया जाएगा.”

कौन हैं राजीव प्रताप रूडी?

राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. 1996 में उन्होंने पहली बार छपरा (अब सारण) लोकसभा सीट से जीत हासिल कर संसद में प्रवेश किया. अपने राजनीतिक सफर में वे लोकसभा और राज्यसभा—दोनों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. रूडी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और कई राज्यों में संगठन प्रभारी के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं.
Latest News

14 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This