Independence Day 2025: आज भारत अपना 79वां आजादी का जश्न मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में जोश देखने को मिल रहा है. अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने अंदर देशभक्ति का जोश जगाना चाहते हैं, तो आप बॉलीवुड की कुछ फिल्में आज 15 अगस्त को देख सकते हैं.
2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, सोहा अली खान जैसे स्टार्स हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
2019 में आई फिल्म केसरी अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित है. देशभक्ति से भरी इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
2007 में आई शाहरुख खान की (Independence Day 2025) फिल्म चक दे इंडिया सुपरहिट फिल्मों में से एक है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
2021 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह एक जबरदस्त पेट्रियोटिक फिल्मों में से एक है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
साल 2004 में आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म लक्ष्य एक वॉर ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
आलिया भट्ट की फिल्म राजी एक बेहतरीन पेट्रियोटिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. ये फिल्म आज भी ऑडियंस की फेवरेट है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
साल 2019 में आई विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. ये फिल्म जी 5 पर उपलब्ध है.