CM Devendra Fadnavis : स्वतंत्रता दिवस के पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि मुंबई के विकास पर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम फडणवीस ने ट्रैफिक की समस्याओं को दूर करने के लिए कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया.
ऐसे में उन्होंने कहा कि साल 2018 में मुंबई के एक पॉइंट से दूसरे तक जाने के लिए 59 मिनट में यात्रा करने का सपना पूरा हो सकता. इस दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि इसके लिए मजबूत बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक परिवहन की जरूरत है.
विकास की गति को धीमी नहीं होने देंगे
बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि “जो काम हम अभी कर रहे हैं, वह कल ही हो जाना चाहिए था. ऐसे में हमसे कुछ गलतियां जरूर हुई हैं लेकिन हम स्पीड पकड़ रहे हैं और विकास की गति को हम धीमी नहीं होने देंगे.” उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही शहर को बंद दरवाजों वाली एसी लोकल ट्रेनें मिलेंगी. इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही इस संबंध में घोषणा करेंगे.
ड्राइविंग कौशल का प्रदर्शन न करने की दी चेतावनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ कोस्टल रोड पर सैर और साइकिलिंग के लिए ट्रैक का उद्घाटन किया. ऐसे में सीएम फडणवीस का कहना है कि तटीय सड़क शुक्रवार से 24×7 खुली रहेगी. बता दें कि सीएम फडणवीस ने इस सड़क पर युवाओं को अपने ड्राइविंग कौशल का प्रदर्शन न करने की चेतावनी दी.
साउथ एशिया के केबल-स्टेड ब्रिज का भी किया उद्घाटन
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सड़क पर सीसीटीवी लगे हैं और नियमों की अनदेखी करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने साउथ एशिया के पहले घुमावदार केबल-स्टेड ब्रिज का भी उद्घाटन किया, जो ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के साथ और पूर्वी उपनगरों को पश्चिमी उपनगरों में विले पार्ले से जोड़ता है.
हर साल 50km मेट्रो रूट प्लान करना चाहिए
इसके साथ ही मुंबई के जानें मानें क्षेत्र जैसे- ब्रिज बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के व्यापारिक जिले में भीड़भाड़ कम करने के लिए बनाई गई छह निकास परियोजनाओं में से एक है. काफी समय पहले बीकेसी में छह निकास परियोजनाएं होने का निर्णय लिया गया था. जिनमें से पांच पूरी हो चुकी हैं. छठी परियोजना इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (MMRDA) को हर साल 50 किलोमीटर मेट्रो मार्ग चालू करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें :- जीएसटी को लेकर दीपावली पर होगा बड़ा धमाका, लाल किले से पीएम मोदी ने किया ऐलान