गढ़वाः स्वतंत्रता दिवस की खुशियों के बीच झारखंड से दुखद खबर सामने आई है. यहां आज सुबह गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे नवादा गांव में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
एक के बाद एक टैंक में उतरे चार लोग
जानकारी के अनुसार, गढ़वा से सटे नवादा गांव में राजू शेखर चौधरी के घर में नया सेप्टिक टैंक बना था. शुक्रवार की सुबह सेंटरिंग खोलने का काम चल रहा था. सेप्टिक टैंक में सेटरिंग खोलने के लिए मलटू राम उसमें उतरा. कुछ देर बीतने के बाद जब वह टैंक से बाहर नहीं आया तो उसे देखने के लिए राजू शेखर चौधरी टैंक में उतर गया.
जब राजू शेखर चौधरी भी बाहर नहीं निकला तो उसको देखने के लिए अजय चौधरी और चंद्रशेखर चौधरी भी टैंक में उतर गए. इसके बाद चारों को सेप्टिक टैंक से बाहर नहीं निकलने लिए लोग आवाज लगाने लगे, लेकिन काफी देर बाद भी अंदर से कई आवाज नहीं आई.
तहरीली गैस से हुई चारों की मौत
इस पर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरु किया. शोर सुन मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. लोगों ने काफी प्रयास के बाद चारों को टैंक से निकाला और तत्काल सदर अस्पताल ले गए. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस से चारों की मौत हुई है.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीएम संजय कुमार तथा एसडीपीओ नीरज कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतकों की पहचान नवादा निवासी मोती चौधरी के तीन पुत्र क्रमश: अजय चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी और राजू शेखर चौधरी तथा नवादा गांव के ही मलटू राम के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं. उधर, इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया.