कोटाः राजस्थान में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बूंदी जिले में एक वैन की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां एक महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
महिला सहित चार की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) पर हुई. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे एक वैन की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही डाबी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
वैन से जा रहे थे मजदूर, अज्ञात वाहन से हुई टक्कर
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए मजदूर राजस्थान के बरान से एक वैन में आ रहे थे. इसी दौरान अचानक वैन की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला सहित चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में 5 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हैं.